ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत - सड़क हादसे में युवक की मौत

फर्रुखाबाद में ट्रैक्टर और बाइक के बीच (collision between tractor and bike) भीड़त हो गई. इस हादसे में युवक की मौत हो गई. पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है.

Etv Bharat
सड़क हादसे में मौत
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 20, 2023, 10:28 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को कायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक में रायपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया.जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.


मृतक के भाई ने बताया कि थाना और कम्पिल कॉलेज के पीछे के निवासी सतेंद्र कुमार (23) हलवाई का काम करता है. कस्बा कम्पिल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान सतेंद्र को शादी में मिठाई बनाने का ऑडर दिया गया था. इसे पूरा करने के लिए वह कायमगंज सब्जी मंडी में समान खरीदने गया था. सामान खरीदकर सत्येंद्र कम्पिल जा रहा था तभी ग्राम रायपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

इसे भी पढ़े-टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने युवक सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहरा मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है. सतेंद्र की शादी हो चुकी थी. सत्येंद्र की एक बच्ची भी है. सत्येंद्र की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-Watch Video: अस्पताल स्टाफ की गुंडई, बच्चे की मौत का विरोध करने पर परिजनों को पीटा

फर्रुखाबाद: जिले में शुक्रवार को कायमगंज सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर वापस जा रहे बाइक सवार युवक की बाइक में रायपुर के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया.जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया.


मृतक के भाई ने बताया कि थाना और कम्पिल कॉलेज के पीछे के निवासी सतेंद्र कुमार (23) हलवाई का काम करता है. कस्बा कम्पिल में शादी का कार्यक्रम चल रहा था. इस दौरान सतेंद्र को शादी में मिठाई बनाने का ऑडर दिया गया था. इसे पूरा करने के लिए वह कायमगंज सब्जी मंडी में समान खरीदने गया था. सामान खरीदकर सत्येंद्र कम्पिल जा रहा था तभी ग्राम रायपुर के पास सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. जिससे सतेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई.

इसे भी पढ़े-टेंपो और पिकअप की आमने-सामने से भिड़ंत, दो महिलाओं की मौत और 6 घायल

सूचना पर पहुंचे परिजनों ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी कायमगंज में भर्ती कराया. जहां पर डॉक्टर ने युवक सतेंद्र को मृत घोषित कर दिया. युवक की मौत की सूचना पर परिवार में कोहरा मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने में खड़ा करा दिया है. सतेंद्र की शादी हो चुकी थी. सत्येंद्र की एक बच्ची भी है. सत्येंद्र की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

यह भी पढ़े-Watch Video: अस्पताल स्टाफ की गुंडई, बच्चे की मौत का विरोध करने पर परिजनों को पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.