फर्रुखाबादः जिला पंचायत सदस्यों की आरक्षण लिस्ट जारी होने के बाद फर्रुखाबाद में कई प्रत्यासियों की चुनावी गणित बिगड़ गयी है, तो कई प्रत्याशी इस लिस्ट से खुश नज़र आ रहे हैं.
आरक्षण की लिस्ट से कहीं खुशी, कहीं गम
फर्रुखाबाद में राजेपुर प्रथम अनारक्षित, राजेपुर द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, राजेपुर तृतीय अन्य पिछड़ी वर्ग, राजेपुर चतुर्थ अनारक्षित, शमसाबाद प्रथम अनारक्षित, शमसाबाद द्वितीय अनारक्षित, शमसाबाद तृतीय एससी महिला और शमसाबाद चतुर्थ एससी, कायमगंज प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग, कायमगंज द्वितीय महिला, कायमगंज तृतीय अनारक्षित, कायमगंज चतुर्थ एससी, कायमगंज पंचम अनारक्षित, नवाबगंज प्रथम महिला, नवाबगंज द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग, नवाबगंज तृतीय अनारक्षित, मोहम्मदाबाद प्रथम अन्य पिछड़ा वर्ग, मो० द्वितीय अनुसूचित जाति महिला, मो० तृतीय सामान्य, मो० चतुर्थ अनुसूचित जाति, मो० पंचम सामान्य, कमालगंज प्रथम सामान्य महिला, कमालगंज द्वितीय सामान्य, कमालगंज तृतीय अन्य पिछड़ा वर्ग, कमालगंज चतुर्थ सामान्य महिला, कमालगंज पंचम सामान्य, कमालगंज षष्ठम अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बढपुर प्रथम सामान्य, द्वितीय अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, बढ़पुर तृतीय सामान्य महिला का आरक्षण तय किया गया है.