फर्रुखाबाद: नववर्ष की पार्टी के नाम पर रेलवे कर्मी की बेटी के साथ रिश्तेदारों ने दुष्कर्म किया. परिजनों का आरोप है कि फतेहगढ़ कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के बजाय उन्हें टरका दिया. इसके बाद एसपी के आदेश पर 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
न्यू ईयर की पार्टी में बुलाया था घर
- मामला फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र का है.
- बीती 3 जनवरी को रेलवेकर्मी ड्यूटी पर थे.
- इस दौरान कुछ रिश्तेदार उनकी बेटी को नववर्ष की पार्टी के नाम पर घर से ले गए.
- कई घंटों तक वापस न आने पर परिजनों ने तलाश शुरू की.
- परिजनों का आरोप है कि बेटी रिश्तेदार के घर पर बेहोशी की हालत में कमरे में बंद मिली.
- होश आने पर किशोरी ने रिश्तेदार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है.
- आरोपियों ने किशोरी को जान से मारने की धमकी दी.
- परिजनों ने रिश्तेदारों पर सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.
यह भी पढ़ें- दुष्कर्म के आरोपियों ने पीड़िता को दी जिंदा जलाने की धमकी
सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है. परिजनों ने तहरीर देकर नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मामले की जांच की जा रही है.
- त्रिभुवन सिंह, एएसपी