ETV Bharat / state

टैक्स बकाया होने पर BSNL के एसडीओ समेत 46 के खिलाफ RC जारी - फर्रुखाबाद समाचार

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नगर पालिका परिषद गृह 'कर' और जल 'कर' वसूली में पिछड़ गया है. बकायदारी करोड़ों में पहुंचने के बाद अधिशासी अधिकारी ने 40 बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर आरसी जारी कर दी है.

farrukhabad news
फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद.
author img

By

Published : Jan 23, 2021, 12:26 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में नगर पालिका परिषद गृह 'कर' और जल 'कर' वसूली में फ्लाप रहा. अब बकायदारी करोड़ों में पहुंचने के बाद अधिशासी अधिकारी ने 40 बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आरसी जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रसूखदार नहीं करते टैक्स का भुगतान
बीएसएनएल कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, होटल, अस्पताल सहित कई बड़े प्रतिष्ठानों और रसूखदारों के नाम शामिल हैं. नगर पालिका परिषद शहर में जल कर और गृह कर की वसूली करती है, जबकि असरदार लोगों से पालिका टैक्स वसूलने में पिछड़ जाती है या तो लोग टैक्स का भुगतान नहीं करते. शासन की ओर से पालिका पर टैक्स वसूली कर आय बढ़ाने का दबाव है. इसको लेकर कई माह से अधिशासी अधिकारी की जवाबदेही तय की जा रही है.

इन लोगों के खिलाफ आरसी जारी
जिन लोगों को आरसी जारी की गई है. उसमें लाल गेट स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ पर 3.02 लाख, हिंदुस्तान होटल के मालिक नरेश चंद दुबे पर 31.69 लाख, लाल गेट स्थित पोस्ट ऑफिस पर 9.27 लाख, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-ए निवासी डॉ. अनिल मिश्रा पर 8389 रुपये, बढ़पुर दक्षिण निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी माया देवी पर 19 हजार, चौरासी दक्षिण स्थित चर्च पादरी फारकुल सिटी चर्च पर 14 हजार, लाल गेट निवासी श्रीवास्तव 72 हजार रुपये सहित कुल 40 के खिलाफ आरसी जारी की गई है. अब राजस्व विभाग इन बकायेदारों से वसूली करेगा. अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई है.

फर्रुखाबाद: जिले में नगर पालिका परिषद गृह 'कर' और जल 'कर' वसूली में फ्लाप रहा. अब बकायदारी करोड़ों में पहुंचने के बाद अधिशासी अधिकारी ने 40 बड़े बकायेदारों को चिन्हित कर उनके खिलाफ आरसी जारी कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

रसूखदार नहीं करते टैक्स का भुगतान
बीएसएनएल कार्यालय, पोस्ट ऑफिस, होटल, अस्पताल सहित कई बड़े प्रतिष्ठानों और रसूखदारों के नाम शामिल हैं. नगर पालिका परिषद शहर में जल कर और गृह कर की वसूली करती है, जबकि असरदार लोगों से पालिका टैक्स वसूलने में पिछड़ जाती है या तो लोग टैक्स का भुगतान नहीं करते. शासन की ओर से पालिका पर टैक्स वसूली कर आय बढ़ाने का दबाव है. इसको लेकर कई माह से अधिशासी अधिकारी की जवाबदेही तय की जा रही है.

इन लोगों के खिलाफ आरसी जारी
जिन लोगों को आरसी जारी की गई है. उसमें लाल गेट स्थित भारत संचार निगम लिमिटेड के एसडीओ पर 3.02 लाख, हिंदुस्तान होटल के मालिक नरेश चंद दुबे पर 31.69 लाख, लाल गेट स्थित पोस्ट ऑफिस पर 9.27 लाख, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर-ए निवासी डॉ. अनिल मिश्रा पर 8389 रुपये, बढ़पुर दक्षिण निवासी राजेंद्र सिंह की पत्नी माया देवी पर 19 हजार, चौरासी दक्षिण स्थित चर्च पादरी फारकुल सिटी चर्च पर 14 हजार, लाल गेट निवासी श्रीवास्तव 72 हजार रुपये सहित कुल 40 के खिलाफ आरसी जारी की गई है. अब राजस्व विभाग इन बकायेदारों से वसूली करेगा. अधिशासी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि अभी वसूली के लिए आरसी जारी कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.