मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बाइक सवार दो चचेरे भाइयों पर ग्राम प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र के गांव पालड़ी में बाइक सवार चचेरे भाई सनी और शीलू अपने बाल कटवा कर घर लौट रहे थे. दोनों दलित समाज से ताल्लुक रखते थे. जब दोनों बाल कटवाकर लौट रहे थे तभी प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया. पहले कार से बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद दोनों को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.
मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने सनी नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का इलाज जारी है. फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है.
पुलिस ने ग्राम प्रधान रमेश को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घायल युवक ने बताया कि जब वह वापस घर जा रहे थे तो एक गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हमला करने वाले करीब 10 लोग थे. उनकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.
यह भी पढ़ें : आगरा में रंगबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार