ETV Bharat / state

मुजफ्फरनगर में दलित को कार से मारी टक्कर, फिर पीट-पीटकर हत्या; बाल कटवाकर लौट रहे थे युवक - MUZAFFARNAGAR DALIT BEATEN TO DEATH

घटना खतौली क्षेत्र के गांव पालड़ी का है. पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

ETV Bharat
मुजफ्फरनगर में दलित की पीट-पीटकर हत्या (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 1, 2025, 10:05 AM IST

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बाइक सवार दो चचेरे भाइयों पर ग्राम प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र के गांव पालड़ी में बाइक सवार चचेरे भाई सनी और शीलू अपने बाल कटवा कर घर लौट रहे थे. दोनों दलित समाज से ताल्लुक रखते थे. जब दोनों बाल कटवाकर लौट रहे थे तभी प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया. पहले कार से बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद दोनों को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने सनी नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का इलाज जारी है. फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने ग्राम प्रधान रमेश को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घायल युवक ने बताया कि जब वह वापस घर जा रहे थे तो एक गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हमला करने वाले करीब 10 लोग थे. उनकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.

यह भी पढ़ें : आगरा में रंगबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 का स्वागत: नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में उमड़ी भारी भीड़, विंध्यवासिनी के दर्शन को लंबी कतार, कानपुर में भी पूजन-अर्चन शुरू

मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बाइक सवार दो चचेरे भाइयों पर ग्राम प्रधान के बेटे ने अपने साथियों के साथ मिलकर लाठी डंडों से हमला कर दिया. मारपीट करने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

मुजफ्फरनगर के कोतवाली खतौली क्षेत्र के गांव पालड़ी में बाइक सवार चचेरे भाई सनी और शीलू अपने बाल कटवा कर घर लौट रहे थे. दोनों दलित समाज से ताल्लुक रखते थे. जब दोनों बाल कटवाकर लौट रहे थे तभी प्रधान रमेश के बेटे अंकुर ने अपने 8 से 10 साथियों के साथ उन पर हमला कर दिया. पहले कार से बाइक में टक्कर मारी. इसके बाद दोनों को पीट-पीटकर बुरी तरह से घायल कर दिया.

मारपीट करने के बाद हमलावर वहां से भाग गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया. जहां, डॉक्टरों ने सनी नाम के युवक को मृत घोषित कर दिया. दूसरे युवक का इलाज जारी है. फिलहाल परिवार में कोहराम मचा हुआ है. सबका रो-रो कर बुरा हाल है.

पुलिस ने ग्राम प्रधान रमेश को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. वहीं, घायल युवक ने बताया कि जब वह वापस घर जा रहे थे तो एक गाड़ी ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी. हमला करने वाले करीब 10 लोग थे. उनकी किसी से रंजिश भी नहीं थी.

यह भी पढ़ें : आगरा में रंगबाजी में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार

यह भी पढ़ें : नववर्ष 2025 का स्वागत: नए साल के पहले दिन अयोध्या, मथुरा और काशी में उमड़ी भारी भीड़, विंध्यवासिनी के दर्शन को लंबी कतार, कानपुर में भी पूजन-अर्चन शुरू

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.