ETV Bharat / state

फर्रुखाबादः अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, 2 गिरफ्तार - फर्रुखाबाद पुलिस ने तमंचा फैक्ट्री का किया भंडाफोड़

यूपी की फर्रुखाबाद पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. फैक्ट्री से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, मौके से 17 असलहों के साथ तमंचा बनाने के उपकरण बरामद किए हैं.

illegal arms factory
तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़
author img

By

Published : Mar 14, 2020, 9:04 AM IST

फर्रुखाबाद: प्रधानी के चुनाव करीब आने के साथ ही अवैध असलहों की आमद भी बढ़ गई है. इसी क्रम में जिले की सदर कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई में अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से 17 असलहों के साथ तमंचा बनाने के उपकरण के साथ दो को गिरफ्तार किया है.

तमंचा फैक्ट्री का भंडाफोड़.
पुलिस अधीक्षक डाॅ.अनिल कुमार मिश्र ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि शहर कोतवाली के एक सिपाही ने चेकिंग के दौरान मोहल्ला साहबगंज निवासी रोहित कनौजिया के पास से 315 बोर का तमंचा बरामद किया था. रोहित ने पुलिस हिरासत में जानकारी दी कि उसने ढाई हजार रुपये में मोहल्ला बंगशपुरा कोहना निवासी साजेब उर्फ अली मुर्तजा से तमंचा खरीदा था.

पुलिस ने साजेब के घर दबिश दी. जहां से कई बोर के 12 तंमचों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपी की पहचान रोहित कनौजिया ऐ साजेब उर्फ मुर्तजा अली के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश की कैबिनेट बैठक में 30 प्रस्तावों को मंजूरी, बिन्दुवार पढ़ें

पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि तीन हजार से दस हजार रुपये तक में तमंचे और बंदूकें बेचते थे. इसके पहले भी आरोपी अवैध असलहा के आरोप में जेल जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री चोरी छिपे पिछले तीन माह से ज्यादा समय से चल रही थी और साजेब फैक्ट्री चलाने वाले गैंग का सरगना है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.