फर्रुखाबाद: जिले में दबंगों के हौसले बुलंद हो गए हैं. इन्हें न ही पुलिस का डर है और न ही कानून का. जिले में एक चिकित्सक के पुत्र द्वारा दबंगई में तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. मामले में संज्ञान लेते हुए पुलिस ने युवक की तलाश शुरू कर दी है. थानाध्यक्ष आरके रावत ने बताया कि यह वीडियो शमशाबाद क्षेत्र के रोशनाबाद गांव का है.
जानें पूरा मामला
फर्रुखाबाद के शमशाबाद थाना क्षेत्र के गांव रोशनाबाद निवासी विश्वास गंगवार उर्फ छोटू का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वह तमंचे से फायर करते हुए दिखाई दे रहा है. इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार मिश्रा ने थाना अध्यक्ष राजेंद्र कुमार रावत को आरोपित और वीडियो वायरल करने वाले को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए, जिस पर पुलिस ने आरोपित युवक को हिरासत में ले लिया.
बताया गया है कि जो युवक तमंचा लेकर आया था. उसने अपने साथी को तमंचा चलाने के लिए दिया था. इस दौरान युवक ने अपने साथी वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं एसपी अनिल कुमार मिश्रा ने बताया की आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.