फर्रुखाबाद: जिले में रोड हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. दो दिन पूर्व ही एक रोडवेज बस पेड़ से टकरा गई थी, जिसमें कई लोग घायल हुए थे. वहीं आज एक और हादसा हो गया. जिले में रोडवेज व डीसीएम की जबरदस्त भिडंत हो गई. जिसमें डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डीसीएम चालक तकरीबन दो घंटे तक डीसीएम और रोडबेज के बीच फसा रहा. फिलहाल ग्रामीणों की मदद के बाद डीसीएम चालक का शव बाहर निकाला जा सका. वहीं बस में सवार 26 लोगों में 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनको आनन-फानन जिला अस्पताल लोहिया के लिए भेजा गया.
दरअसल, थाना क्षेत्र के कायमगंज-फर्रुखाबाद मार्ग पर शकरुल्लापुर रेलवे क्रासिंग के निकट सुबह लगभग 7 बजे कायमगंज से आ रही डीसीएम की फर्रुखाबाद की तरफ से जा रही रोडवेज बस से आमने-सामने की भिंडत हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन आगे से पूरी तरह चकना-चूर हो गए. डीसीएम चालक लगभग दो घंटे उसी में फंसा रहा. जिससे डीसीएम चालक राजीव पुत्र सरनाम सिंह की सीट पर ही दबकर मौत हो गई, जबकि रोडवेज का चालक भी गंभीर रूप से घायल है.
गंभीर रुप से घायल 24 वर्षीय बबलू पुत्र ऋषिपाल निवासी नगला ढक सिकंदरपुर कायमगंज, 35 वर्षीय रविकांत पुत्र हर स्वरूप निवासी परधनापुर कायमगंज, 30 वर्षीय बेग सिंह पुत्र राजेन्द्र उनकी पत्नी 24 वर्षीय प्रियंका पत्नी बेग सिंह, 35 वर्षीय सौरभ राठौर पुत्र अमर सिंह निवासी अल्लापुर कायमगंज, 25 वर्षीय पवन पुत्र अज्ञात निवासी किसनी मैंनपुरी को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा गया.
इसे भी पढ़ें-युवती के साथ दबंगों ने की मारपीट, वीडियो वायरल
सूचना के बाद देर से पंहुची पुलिस तो ग्रामीणों नें लगाया जाम
घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन पुलिस काफी देर तक मौके पर नहीं पंहुची. जिससे ग्रामीण भड़क गए. उन्होंने मुख्य मार्ग पर जाम लगा दिया. इसके बाद एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार के साथ कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर आ गई. उन्होंने भीड़ को समझाकर जाम खुलवाया. एसडीएम कायमगंज सुनील कुमार नें बताया कि डीसीएम चालक की मौत हो गई है. जबकि घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल भेजा गया है.