फर्रुखाबाद: जिले के कुइयाखेड़ा गांव में भतीजे ने चाचा के सिर पर लोहे की रॉड मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
जिले के थाना शमशाबाद क्षेत्र के अंतर्गत कुइयाखेड़ा गांव निवासी ओमप्रकाश अपने संयुक्त परिवार के साथ रहते थे. गुरुवार रात के समय वह अपने घर में मौजूद थे. उनका भतीजा अजय कुमार किसी बात को लेकर अपनी मां से झगड़ा कर रहा था. जिस पर ओमप्रकाश ने लड़ाई का विरोध करते हुए बीच-बचाव कराने का प्रयास किया. जिस पर भतीजे अजय ने गुस्से में आकर लोहे की रॉड से चाचा के सिर पर हमला कर दिया.
हमले में चाचा गंभीर रूप से घायल हो गया. परिवार के लोग घायल चाचा को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल ले गए. यहां डॉक्टर ने ओमप्रकाश को मृत घोषित कर दिया. डॉक्टर ने बताया कि अधिक खून बहने से ओमप्रकाश की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें: यूपी में 9 नए कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, 3909 पहुंचा आंकड़ा
हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड बरामद
घटना की सूचना मिलने पर थाना शमशाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. साथ ही शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ कर घटना की जानकारी जुटाई. वहीं घटनास्थल से हत्यारोपी भतीजे को पकड़कर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद कर लिया गया है. बताया जा रहा है भतीजे अजय का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है.