ETV Bharat / state

लावारिस की मौत के बाद कई घंटों तक बेड पर पड़ा रहा शव, जांच शुरू - Elderly dies in Lohia Hospital

फर्रुखाबाद के लोहिया अस्पताल में बुजुर्ग की मौत के बाद कई घंटों तक शव बेड पर ही पड़ा रहा. लेकिन किसी कर्मचारी ने ने मामले की सुध तक नहीं ली.

etv bharat
जिला अस्पताल लोहिया
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 12:09 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले के जिला अस्पताल लोहिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आई हैं. यहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसका शव कई घंटों तक बेड पर पड़ा रहा. लेकिन इस दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, अब इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए है. कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीएमओ अवनींद्र कुमार

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों 54 वर्षीय लावारिस को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. ताकि उसका इलाज किया जा सके. लेकिन कुछ कर्मचारियों ने खानापूर्ति कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद उसकी देखभाल करना उचित नहीं समझा गया, जिस कारण शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसका शव घंटों बेड पर पड़ा रहा और स्टाफ ने कोई कदम नहीं उठाया.

वहीं, जब इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तो उन्होंने जांच करने के आदेश दे दिए. जब सीएमओ अवनींद्र कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे तो मामले की जानकारी ली. सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टयता में पाया गया है कि अस्पताल में लापरवाही हुई है, जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार की अभिभावकों को सौगात, दो बेटियों में से एक की देनी होगी फीस

फर्रुखाबाद: जिले के जिला अस्पताल लोहिया से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आई हैं. यहां एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जिसका शव कई घंटों तक बेड पर पड़ा रहा. लेकिन इस दौरान अस्पताल के स्टाफ द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं, अब इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए है. कहा कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

सीएमओ अवनींद्र कुमार

जानकारी के मुताबिक, बीते दिनों 54 वर्षीय लावारिस को कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया था. ताकि उसका इलाज किया जा सके. लेकिन कुछ कर्मचारियों ने खानापूर्ति कर उसे वार्ड में शिफ्ट कर दिया. इसके बाद उसकी देखभाल करना उचित नहीं समझा गया, जिस कारण शुक्रवार को उसकी मौत हो गई. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि उसका शव घंटों बेड पर पड़ा रहा और स्टाफ ने कोई कदम नहीं उठाया.

वहीं, जब इस मामले की जानकारी जिलाधिकारी को दी गई तो उन्होंने जांच करने के आदेश दे दिए. जब सीएमओ अवनींद्र कुमार लोहिया अस्पताल पहुंचे तो मामले की जानकारी ली. सीएमओ अवनींद्र कुमार ने बताया है कि प्रथम दृष्टयता में पाया गया है कि अस्पताल में लापरवाही हुई है, जांच की जा रही है, जो भी दोषी होगा. उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- यूपी सरकार की अभिभावकों को सौगात, दो बेटियों में से एक की देनी होगी फीस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.