फर्रुखाबादः जिले के भोजपुर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना राठौर का प्रचार करने आये पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी की जुबान फिसल गई. उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर मायावती को सीएम बनाने की अपील कर दी. हालांकि जब उन्हें गलती का ऐहसास हुआ तो भूल को उन्होंने सुधार लिया.
फर्रुखाबाद में चुनाव प्रचार करने पहुंचे पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को चुनावी नुस्खे बताए. उस दौरान प्रचार प्रसार में इतने मशगूल हो गये कि कांग्रेस का प्रचार करते-करते उनकी जुबान ही फिसल गई. वे वोट तो कांग्रेस प्रत्याशी अर्चना राठौर के लिए मांग रहे थे. लेकिन जीतने के बाद मुख्यमंत्री मायावती को बना रहे थे.
हालांकि जैसे ही अपनी गलती का नसीमुद्दीन सिद्दीकी को ऐहसास हुआ, उन्होंने अपनी बात वापस लेते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री बनाने की जनता से अपील की.
इसे भी पढ़ें- असदुद्दीन ओवैसी के हमलावरों को हथियार सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार...
इस दौरान उन्होंने अपनी गलती को मानते हुए पत्रकारों से कहा कि मायावती का नाम कट कर वहां मुख्यमंत्री के रूप में प्रियंका गांधी का नाम कर दें. पहले राउंड के हुए मतदान के बारे में उन्होंने कहा कि कांग्रेस यहां अधिकतम सीटें जीत रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप