फर्रुखाबादः जिले में आठ दिन से लापता महिला का निर्वस्त्र शव मिलने से सनसनी फैल गई. थाना शमशाबाद क्षेत्र में शव मिलने की सूचना पर पहुंची ने जांच पड़ताल की. वहीं, पति ने हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की है. पुलिस का कहना है कि जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा.
कोतवाली कायमगंज के ग्राम प्रेमनगर निवासी दयाराम की पत्नी शगुना (44) 22 नवंबर को लापता हो गई थी. दयाराम ने 23 दिसंबर को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली कायमगंज में दर्ज कराई थी. तब से ही पुलिस को शगुना की तलाश थी. इसी बीच 30 नवंबर की रात को थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में एक गन्ने के खेत में महिला का शव मिला. जानकारी करने पर पुलिस को पता चला कि शव लापता हुई शगुना का है. इसके बाद कोतवाली कायमगंज के इंस्पेक्टर शगुना के पति दयाराम और बेटी को लेकर मौके पर पहुंचे. दयाराम ने शगुना के शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं, पति ने हत्या करने की आशंका जाहिर की है.
सीओ सोहराब आलम ने बताया कि शुक्रवार रात में थाना शमशाबाद क्षेत्र के फैजबाग में एक गन्ने के खेत में महिला का शव बरामद हुआ. महिला की शिनाख्त 44 वर्षीय शगुना के रूप में हुई. जो 22 नवंबर से अपने घर से गायब थी. 22 नवंबर पति दयाराम ने कायमगंज थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी. अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है सब का पोस्ट शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. जल्द ही घटना का अनावरण किया जाएगा.