फर्रुखाबाद: अवैध कब्जे को लेकर यूपी सरकार की कार्रवाई जारी है. वहीं जिले में भूमि पर अवैध कब्जा होने के बाद भी कार्रवाई ना करने में लेखपाल को डीएम ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया. डीएम की इस कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा है.
दरअसल, कायमगंज तहसील के गांव बघोना में तैनात लेखपाल धर्मेंद्र कुमार द्वारा ग्राम समाज की भूमि गाटा संख्या 134 नवीन प्रति में नव निर्माण कर कई लोगों ने अवैध कब्जा कर लिया था व खलिहान में भी अतिक्रमण किया गया. इस संबंध में लेखपाल द्वारा ना तो तहसील में कोई भी रिपोर्ट दी गई और ना ही अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कोई भी कार्रवाई की गई. जिस पर डीएम ने लेखपाल धर्मेंद्र कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के लिए उप जिलाधिकारी कायमगंज को आदेश दिए हैं.
बता दें, फर्रुखाबाद जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने जब जिले का कार्यभार ग्रहण किया है उन्होंने भूमाफिया का संरक्षण करने वालों के विरुद्ध मुहिम छेड़ते हुए पूर्व में भी कई लेखपालों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है.
जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह का कहना है की जिले में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और भू माफियाओं को संरक्षण देने वाले अधिकारियों व लेखपालों पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.