फर्रुखाबाद: जिले में अपराध चरम पर पहुंच चुका है. जिले में पिछले 24 घंटे में बेखौफ अपराधियों की दबंगई के चार अलग अलग मामले सामने आए हैं. ऐसा लगता है कि अपराधियों को पुलिस का खौफ नहीं रह गया है.
दबंगों ने की मारपीट
घटना रोडवेज बस स्टैंड की है. बस स्टैंड पर बेखौफ दबंग जबरन दुकान बंद करा रहे थे. जब दुकानदार ने विरोध किया तो दबंगों ने दुकानदार से मारपीट की. मौके पर मौजूद एक पत्रकार ने जब मारपीट की घटना को अपने कैमरे में कैद किया तो दबंगों ने पत्रकार का मोबाइल तोड़ दिया. मारपीट की तस्वीरें कैमरे में कैद होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नामांकन पत्र खरीदने गए युवक के साथ मारपीट
दूसरी घटना थाना शमसाबाद क्षेत्र की है, जहां नामांकन पत्र खरीदने आए युवक को दबंगों ने ब्लॉक परिसर में जमकर पीटा. दबंगों की मारपीट का वीडियो बनाकर ग्रामीणों ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
इसे भी पढ़े: 2 लाख रुपये के लिए की थी दोस्त की हत्या, 3 आरोपी गिरफ्तार
दबंगों ने मारा चाकू
तीसरी घटना थाना मोहम्दाबाद क्षेत्र की है, जहां दुकान के सामने ठेला लगाने को लेकर हुई मारपीट में दबंगों ने ठेला दुकानदार को चाकू मारकर घायल कर दिया. मौके से सभी आरोपी फरार हो गए. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
महिला ने की शोहदे की पिटाई
चौथा मामला कोतवाली सदर क्षेत्र के सेठ गली का है, जहां एक महिला ने शोहदे से परेशान होकर उसकी भरे बाजार चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी. महिला का हंगामा देख आसपास लोग इकट्ठे हो गए और शोहदे की पिटाई का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. लोगों ने महिला और शोहदे का जब बीच बचाव किया तो वह मौका पाकर फरार हो गया.