फर्रुखाबाद : जिले में नावाबगंज थाना क्षेत्र निवासी युवती शिबांगी का शव 2 दिन पूर्व जहानगंज थाना क्षेत्र में मिला था. इस घटना का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते शिबांगी की हत्या की गई थी. पुलिस ने 3 हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि इस घटना में शामिल एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है.
मिली जानकारी के अनुसार, शिबांगी नवाबगंज थाना क्षेत्र के गुसरापुर गांव की रहने वाली थी. उसका अश्वनी राजपूत के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. अश्वनी राजपूत फर्रुखाबाद शहर में मोहल्ला गढ़ी नवाब न्यामत खां में किराए पर रहता था. अश्वनी रेलवे में सहायक लोको पायलट है, उसका शिबांगी के घर लगभग एक साल से आना-जाना था.
बीते गुरुवार को शिबांगी कोचिंग पढ़ने के लिए फर्रुखाबाद गई थी. जब शिबांगी घर वापस नहीं लौटी, तो उसके परिजनों ने घटना की तहरीर नवाबगंज थाने में दी. युवती के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की छानबीन कर रही थी. जिसके बाद शुक्रवार को जहानगंज थाना क्षेत्र में युवती का शव एक नाले के पास झाड़ियों में मिला था.
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एक युवती की हत्या कर दी गई थी. युवती का शव जहानगंज थाना क्षेत्र में मिला था. घटना की छानबीन में पता चला कि युवती की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई थी. इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.
पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि मृतक युवती शिबांगी का अश्वनी राजपूत के साथ लगभग 1 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जब पीड़िता ने अश्वनी पर शादी करने का दबाव बनाया, तो उसने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी हत्या कर दी. बारदात के बाद आरोपी ने शव को झाड़ियों में फेंक दिया. इस मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है.
इसे पढ़ें- काम आई पीएम नरेंद्र मोदी की प्रेरणा, अब राजधानी में ड्रोन से होगी 'होम डिलीवरी'