ETV Bharat / state

विधायक आवास के बाहर फायरिंग, 8 पर मुकदमा दर्ज

फर्रुखाबाद जिले में भाजपा विधायक आवास के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है. वहीं मामले में पुलिस ने आठ लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है.

विधायक आवास के बाहर फायरिंग
विधायक आवास के बाहर फायरिंग
author img

By

Published : Jun 17, 2021, 9:50 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 1:14 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के आवास के बाहर दो कार सवार लोगों ने एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना में विधायक के दरवाजे पर खड़ी कार का शीशा टूट गया. घटना के बाद दोनों कार सवार भाग गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल पर दो बुलेट और आधा दर्जन से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं.

भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर
फतेहगढ़ के जय नारायण वर्मा रोड निवासी भोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के आवास के बाहर रात करीब सवा आठ बजे दो कार सवार लोगों में विवाद हो गया. इस पर दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई. इस फायरिंग की घटना में भाजपा नेता विमल कटियार की कार का शीशा टूट गया. सूचना पर एएसपी अजय प्रताप, सीओ नितेश सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर दो बुलेट और आधा दर्जन से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं.

दरअसल एक ब्रेजा कार आई और विधायक के घर के सामने ब्रेकर पर रुक गई. पीछे से फॉर्च्यूनर कार आई. दोनों कार सवारों में कहासुनी होने लगी और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा टूट गया.

आस-पास के लोगों नें बताया कि कार सवारों में विवाद हुआ. जिसमें एक कार में सपा नेता योगेन्द्र सिंह उर्फ चन्नू यादव का पुत्र आर्यन यादव निवासी लोको रोड़ और कौशिक शुक्ला सवार थे. वहीं दूसरी कार में सोनू सोलंकी निवासी आवास विकास, सैनिक कालोनी निवासी सुनील राठौर, दीपक पुत्र सामंत सिंह निवासी जेएनबी रोड के साथ तीन अज्ञात लोग भी सवार थे. जिनके बीच मारपीट के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गये. एक दूसरे पर जानलेवा फायरिंग की गई.

इस मामले में पुलिस ने क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच दारोगा सुनील कुमार को दी गयी है. पुलिस नें मुकदमें में कुछ नामजद लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं भाजपा नेता विमल कटियार नें भी कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें भाजपा नेता नें फायरिंग के दौरान उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त करनें की शिकायत की है. भाजपा नेता ने कहा कि उनकी गाडी में गोली जानबूझ कर मारी गई है.

इसके बाद दोनों कारें अंबेडकर तिराहे की की ओर चली गईं. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर कार सवारों के बारे जानकारी के जुटा रही है. एएसपी ने विधायक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं.

एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि युवकों के दो गुटों में कार रेस को लेकर विवाद हुआ. इसी के बाद फायरिंग हुई है. एक कार में सपा का झंडा लगा होने की बात पर बताया कि यह जांच का विषय है.

फर्रुखाबाद: जिले में भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के आवास के बाहर दो कार सवार लोगों ने एक दूसरे पर कई राउंड फायरिंग की. इस घटना में विधायक के दरवाजे पर खड़ी कार का शीशा टूट गया. घटना के बाद दोनों कार सवार भाग गए. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां घटनास्थल पर दो बुलेट और आधा दर्जन से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं.

भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर
फतेहगढ़ के जय नारायण वर्मा रोड निवासी भोजपुर से भाजपा विधायक नागेंद्र सिंह राठौर के आवास के बाहर रात करीब सवा आठ बजे दो कार सवार लोगों में विवाद हो गया. इस पर दोनों पक्षों की तरफ से ताबड़तोड़ फायरिंग शुरु हो गई. इस फायरिंग की घटना में भाजपा नेता विमल कटियार की कार का शीशा टूट गया. सूचना पर एएसपी अजय प्रताप, सीओ नितेश सिंह मौके पर पहुंचे. पुलिस को मौके पर दो बुलेट और आधा दर्जन से अधिक कारतूस के खोखे मिले हैं.

दरअसल एक ब्रेजा कार आई और विधायक के घर के सामने ब्रेकर पर रुक गई. पीछे से फॉर्च्यूनर कार आई. दोनों कार सवारों में कहासुनी होने लगी और कुछ ही देर में फायरिंग शुरू हो गई. गोली लगने से फॉर्च्यूनर गाड़ी का शीशा टूट गया.

आस-पास के लोगों नें बताया कि कार सवारों में विवाद हुआ. जिसमें एक कार में सपा नेता योगेन्द्र सिंह उर्फ चन्नू यादव का पुत्र आर्यन यादव निवासी लोको रोड़ और कौशिक शुक्ला सवार थे. वहीं दूसरी कार में सोनू सोलंकी निवासी आवास विकास, सैनिक कालोनी निवासी सुनील राठौर, दीपक पुत्र सामंत सिंह निवासी जेएनबी रोड के साथ तीन अज्ञात लोग भी सवार थे. जिनके बीच मारपीट के साथ ताबड़तोड़ फायरिंग हुई, जिससे गाड़ियों के शीशे टूट गये. एक दूसरे पर जानलेवा फायरिंग की गई.

इस मामले में पुलिस ने क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. जांच दारोगा सुनील कुमार को दी गयी है. पुलिस नें मुकदमें में कुछ नामजद लोगों को हिरासत में भी लिया है. वहीं भाजपा नेता विमल कटियार नें भी कोतवाली में तहरीर दी है, जिसमें भाजपा नेता नें फायरिंग के दौरान उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त करनें की शिकायत की है. भाजपा नेता ने कहा कि उनकी गाडी में गोली जानबूझ कर मारी गई है.

इसके बाद दोनों कारें अंबेडकर तिराहे की की ओर चली गईं. पुलिस आसपास के घरों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखकर कार सवारों के बारे जानकारी के जुटा रही है. एएसपी ने विधायक के घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाले हैं.

एएसपी अजय प्रताप ने बताया कि युवकों के दो गुटों में कार रेस को लेकर विवाद हुआ. इसी के बाद फायरिंग हुई है. एक कार में सपा का झंडा लगा होने की बात पर बताया कि यह जांच का विषय है.

Last Updated : Jun 17, 2021, 1:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.