फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में गैस भरते वक्त वैन में आग लग गई. एलपीजी सिलेंडर से कार में गैस भरी जा रही थी. आग की चपेट में आकर एक बुग्गी और स्कूटी जल गई. आग की लपटें देख इलाके में हड़कंप मच गया.
पढें- एक के बाद एक फटे 12 सिलेंडर, चार दुकानों में लगी आग
कोतवाली कायमगंज के अफरीदी अस्पताल के निकट कब्रिस्तान के पास लोग काम के बाद बुग्गी और दो पहलिया वाहन खड़े कर देते हैं. यहीं खड़ी तालिब नाम के शख्स की मारुति वैन में एलपीजी गैस भरी जा रही थी. इसी दौरान गैस लीक होने से सिलेंडर और कार में आग लग गई. कार धू धू कर जलने लगी. कार के बगल में खड़ी एक स्कूटी और बुग्गी तक आग की लपटें पहुंची तो उसे भी अपनी जद में ले लिया. स्कूटी और बुग्गी भी जलने लगी.
सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा ना हो जाए इस कारण आसपास के इलाकों में भगदड़ मच गई. आग की विकराल लपटों को देख पुलिस भी आग बुझाने की हिम्मत नहीं जुटा पाई. जब लपटें कम हुई तो उन लोगों ने आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया.