फर्रुखाबाद: लखनऊ के लेवाना होटल में आग लगने की घटना के बाद फर्रुखाबाद जिले के अधिकारियों की नींद टूटी और अचानक जांच में जुट गए. अग्निशमन विभाग द्वारा अभियान चलाकर फायर सिस्टम की व्यवस्था देखी जा रही है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया 237 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. अधिकांश जगहों पर फायर सिस्टम नहीं लगे हैं, जिसके संबंध में जिलाधिकारी और शासन को भी पत्र लिखा हैं.
मुख्य अग्निशमन अधिकारी विजय प्रकाश त्रिपाठी ने बताया की अभियान चलाकर फायर व्यवस्था देखी जा रही है. इस दौरान अधिकांश जगहों पर फायर सिस्टम नहीं मिले. फायर सिलेंडर लगाकर खानापूर्ति की गई. नर्सिंग होम हो या स्कूल, कॉलेज, शॉपिंग,मॉल, कोल्ड स्टोरेज, पेट्रोल पंप, बैंक, सरकारी भवन आदि जगहों पर फायर सिस्टम नहीं मिले. ऐसे में इस संबंध में कई बार संबंधित विभाग को सूचित किया गया.
इसके बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया गया. बगैर एनओसी और फायर सिस्टम के स्कूल, कॉलेज और नर्सिंग होम का पंजीकरण किया जा रहा है. 237 लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं. कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी और शासन को पत्र भेजा गया है.
बता दें कि जनपद में करीब 150 से अधिक होटल, गेस्ट हाउस, रेस्टोरेंट संचालित हो रहे हैं. इनके संचालन के लिए किसी ने भी अग्निशमन विभाग से एनओसी नहीं ली है और ना ही पंजीकरण कराया है. अमानक तरीके से संचालन कर लोगों की जान खतरे में डाल रहे हैं. अब सवाल यह उठता है कि जब विभाग के कर्मचारियों व अधिकारियों को मालूम पड़ चुका है कि अग्निशमन की व्यवस्था सुचारू रूप से नहीं की जा रही है. तो उन पर बड़ी कार्रवाई कब होगी.