ETV Bharat / state

Farrukhabad News : रिपोर्ट दर्ज न हुई तो बच्चों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी, जानिए मामला - आमरण अनशन की चेतावनी

मकान के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट मामले में पुलिस पर कार्रवाई न करने आरोप दंपती ने लगाया है. दंपती के अनुसार विरोधी पक्ष ने उनके ऊपर तेजाब से हमला करके गंभीर रूप से घायल कर दिया है. इसके बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. वहीं पुलिस के अनुसार दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग की कार्रवाई की गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 9:51 AM IST

Farrukhabad News : रिपोर्ट दर्ज न हुई तो बच्चों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी, जानिए मामला

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आला अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद न्याय नहीं दिया जा रहा है. ऐसा आरोप पीड़ित लगा रहे हैं. कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी इरफान व उनकी पत्नी शमां ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है. इरफान ने डीएम को अवगत कराया कि तेजाब डालने जाने के कारण मेरा शरीर पत्थर हो गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष परिजन हैं और एक ही मकान में रहते हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे को मकान से निकालने को लेकर झगड़ा करते हैं. दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है.

पीड़ित इरफान ने बताया कि डीएम संजय कुमार सिंह ने फोन पर एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्यवाही करने को कहा है. डीएम ने शिकायती पत्र को एसपी को कार्यवाही करने के लिए लिख दिया है. इरफान का आरोप है कि 22 फरवरी को घर में घुसकर मोहल्ले के अरमान उर्फ अफजाल, फिरदोस मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अभय कुमार सक्सेना अचानक कमरे में आ गए. आरोपियों ने तमंचा दिखाकर खामोश रहने के लिए धमकाया. इसके बाद अरमान ने मुझे पकड़ लिया और फिरदौस ने बोतल का तेजाब मेरे ऊपर डाल दिया. जिससे मेरे कपड़े जल गए और शरीर बुरी तरह झुलस गया.

पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मीडिया को आप बीती सुनाते समय पत्नी शमां फफक कर रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी अकारण ही रंजिश मानते हैं. वह हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दे रहे हैं. शमां ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि यदि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी को नहीं हटाया गया तो मैं बच्चों के साथ 15 मार्च को कचहरी में आमरण अनशन करूंगी.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi के विदेश दौरे को लेकर मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने बोला हमला, दी ये नसीहत

Farrukhabad News : रिपोर्ट दर्ज न हुई तो बच्चों के साथ आमरण अनशन की चेतावनी, जानिए मामला

फर्रुखाबाद : यूपी के फर्रुखाबाद जिले में आला अधिकारियों से शिकायत किए जाने के बावजूद न्याय नहीं दिया जा रहा है. ऐसा आरोप पीड़ित लगा रहे हैं. कोतवाली फर्रुखाबाद के मोहल्ला बजरिया निहालचंद निवासी इरफान व उनकी पत्नी शमां ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र देकर न्याय दिलाने की मांग की है. इरफान ने डीएम को अवगत कराया कि तेजाब डालने जाने के कारण मेरा शरीर पत्थर हो गया है. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्ष परिजन हैं और एक ही मकान में रहते हैं. दोनों पक्ष एक दूसरे को मकान से निकालने को लेकर झगड़ा करते हैं. दोनों पक्षों के विरुद्ध शांति भंग करने के आरोप में कार्रवाई की गई है.

पीड़ित इरफान ने बताया कि डीएम संजय कुमार सिंह ने फोन पर एसपी को घटना की जानकारी देकर कार्यवाही करने को कहा है. डीएम ने शिकायती पत्र को एसपी को कार्यवाही करने के लिए लिख दिया है. इरफान का आरोप है कि 22 फरवरी को घर में घुसकर मोहल्ले के अरमान उर्फ अफजाल, फिरदोस मोहल्ला सुभाष नगर निवासी अभय कुमार सक्सेना अचानक कमरे में आ गए. आरोपियों ने तमंचा दिखाकर खामोश रहने के लिए धमकाया. इसके बाद अरमान ने मुझे पकड़ लिया और फिरदौस ने बोतल का तेजाब मेरे ऊपर डाल दिया. जिससे मेरे कपड़े जल गए और शरीर बुरी तरह झुलस गया.

पुलिस ने मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की. मीडिया को आप बीती सुनाते समय पत्नी शमां फफक कर रो पड़ीं. उन्होंने बताया कि तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी अकारण ही रंजिश मानते हैं. वह हमारी रिपोर्ट दर्ज नहीं होने दे रहे हैं. शमां ने डीएम को शिकायती पत्र देकर अवगत कराया कि यदि मेरी रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया और चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी को नहीं हटाया गया तो मैं बच्चों के साथ 15 मार्च को कचहरी में आमरण अनशन करूंगी.

यह भी पढ़ें : Rahul Gandhi के विदेश दौरे को लेकर मंत्री डॉ. अरुण कुमार ने बोला हमला, दी ये नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.