ETV Bharat / state

Farrukhabad Harsh Firing: शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में घोड़े को लगी गोली, जांच में जुटी पुलिस - शादी समारोह में घोड़े को लगी गोली

फर्रुखाबाद शहर कोतवाली क्षेत्र के एक शादी समारोह में हर्ष फायरिंग (Farrukhabad Harsh Firing) के दौरान गोली लगने से एक घोड़ा लहूलुहान हो गया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

प्रदीप कुमार सिंह ने बताया
प्रदीप कुमार सिंह ने बताया
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 7:10 PM IST

बग्गी मालिक सुनील और सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया.

फर्रुखाबादः प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी क्षेत्र के गेस्ट हाउस में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बेजुबान घोड़ा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बग्गी मालिक सुनील ने बताया कि वह फरीदाबाद का रहने वाला है. फर्रुखाबाद के मसेनी में रहकर वह घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता है. उसने बताया कि लकूला मसेनी मार्ग पर गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में बग्गी लेकर गया था, यहां फायरिंग में उसके घोड़े को गोली लग गई. विरोध करने पर बारातियों ने उसके साथ मारपीट की. सुनील ने बताया कि गोली घोड़े के पिछले हिस्से पर लगी है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घोड़े को अपने कब्जे में ले लिया. पीड़ित सुनील ने बताया कि वह पुलिस वालों से अपना घोड़ा देने की विनती करता रहा. लेकिन पुलिस वालों ने उसका लहूलुहान घोड़ा वापस नहीं दिया. पीड़ित ने कहा कि शादी का मौसम चल रहा है. यही हमारी रोजी-रोटी है. पीड़ित ने बताया कि पूरी रात लहूलुहान घोड़ा गेस्ट हाउस के बाहर ही बिना इलाज के ही खड़ा रहा. किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर घोड़े का उपचार कराने की जरूरत नहीं समझी. पुलिस वालों ने मुकदमा लिखवाने की बात कही है. पीड़ित ने कई लोगों पर अवैध असलहों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

शहर कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि घोड़े को फायरिंग के दौरान गोली लगी है, उसका उपचार किया जा रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार की रात थाना फर्रुखाबाद चौकी क्षेत्र के कादरी गेट के शादी समारोह में एक हर्ष फायरिंग की घटना उनके संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि बरात घर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Mathura Crime News: मथुरा में कल्पतरु कंपनी की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त

बग्गी मालिक सुनील और सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया.

फर्रुखाबादः प्रदेश में प्रतिबंध के बावजूद शादी समारोह में हर्ष फायरिंग का सिलसिला थम नहीं रहा है. शुक्रवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के कादरी गेट चौकी क्षेत्र के गेस्ट हाउस में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग में गोली लगने से एक बेजुबान घोड़ा घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.

बग्गी मालिक सुनील ने बताया कि वह फरीदाबाद का रहने वाला है. फर्रुखाबाद के मसेनी में रहकर वह घोड़ा बग्गी चलाने का काम करता है. उसने बताया कि लकूला मसेनी मार्ग पर गेस्ट हाउस में आयोजित शादी समारोह में बग्गी लेकर गया था, यहां फायरिंग में उसके घोड़े को गोली लग गई. विरोध करने पर बारातियों ने उसके साथ मारपीट की. सुनील ने बताया कि गोली घोड़े के पिछले हिस्से पर लगी है.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घोड़े को अपने कब्जे में ले लिया. पीड़ित सुनील ने बताया कि वह पुलिस वालों से अपना घोड़ा देने की विनती करता रहा. लेकिन पुलिस वालों ने उसका लहूलुहान घोड़ा वापस नहीं दिया. पीड़ित ने कहा कि शादी का मौसम चल रहा है. यही हमारी रोजी-रोटी है. पीड़ित ने बताया कि पूरी रात लहूलुहान घोड़ा गेस्ट हाउस के बाहर ही बिना इलाज के ही खड़ा रहा. किसी ने भी पशु चिकित्सक को बुलाकर घोड़े का उपचार कराने की जरूरत नहीं समझी. पुलिस वालों ने मुकदमा लिखवाने की बात कही है. पीड़ित ने कई लोगों पर अवैध असलहों से ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग करने का आरोप लगाया है.

शहर कोतवाल विनोद कुमार ने बताया कि घोड़े को फायरिंग के दौरान गोली लगी है, उसका उपचार किया जा रहा है. तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. वहीं, सीओ प्रदीप कुमार सिंह ने बताया शुक्रवार की रात थाना फर्रुखाबाद चौकी क्षेत्र के कादरी गेट के शादी समारोह में एक हर्ष फायरिंग की घटना उनके संज्ञान में है. उन्होंने कहा कि बरात घर के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है. साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें-Mathura Crime News: मथुरा में कल्पतरु कंपनी की 66 करोड़ की संपत्ति जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.