ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंट गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 23, 2022, 10:48 PM IST

फर्रुखाबाद जिले की पुलिस ने चोरी छिपे ऑनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपयों के आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आईपीएल सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया है.

etv bharat
सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंट गिरफ्तार

फर्रुखाबादः जिले की पुलिस ने चोरी छिपे ऑनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपयों के आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आईपीएल सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया है. सट्टा माफिया दीपू गुप्ता, आदर्श कटियार सहित 11 एजेंट गिरफ्तार कर हजारों रुपये और फोन बरामद किया है.

दरअसल पुलिस ने पक्का पुल बाजार में रानी साहिब की मस्जिद के पास अनुभव गुप्ता के मकान में छापा मारा. पुलिस ने स्वर्गीय राम चंद्र गुप्ता के बेटे अनुभव पक्कापुल 4/97 निवासी हिमांशु उर्फ हैपी ठाकुर पुत्र राम सिंह मोहल्ला नुनहाई 4/138 निवासी हेमंत उर्फ सोनू पांडे पुत्र राम नरेश थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला सूफी खां निवासी अरसद पुत्र असलम को दिन के 3.30 बजे पकड़ लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास 11,700 रुपये 4 मोबाइल फोन बरामद किये.

इसी दौरान नाला सुमित सुमाल निवासी सौदान सिंह पुत्र मानसिंह एवं मोहल्ला भीकमपुरा निवासी नौशाद पुत्र अहमद अली पुलिस को चकमा देकर भाग गये. पुलिस ने नगर के बढ़पुर 6/110 निवासी आदर्श कटिहार पुत्र धर्म सिंह के मकान पर छापा मारा. पुलिस ने मौके पर आदर्श कटियार एवं मौलाना नालामछर्ट्टा निवासी राजेश शुक्ला पुत्र बृज बिहारी बढपुर में अनोखे लाला के सामने गली निवासी रीतेश श्रीवास्तव पुत्र सोने लाल, अमीन खां निवासी विनीत सक्सेना पुत्र विनोद कुमार बागकूंचा 5/1 निवासी राम शुक्ला पुत्र गोविंद, सिंह वाहिनी कालोनी निवासी घनश्याम सिंह पुत्र परशुराम को गिरफ्तार किया. जिनके पास 19,600 रुपये सट्टा पर्ची, 11 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, लैपटॉप मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य से STF करेगी पूछताछ

सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी एवं एसओजी प्रभारी बलराज भाटी सर्विलांस प्रभारी जय प्रकाश शर्मा की टीम ने सट्टा माफिया को तलाश किया है.

फर्रुखाबादः जिले की पुलिस ने चोरी छिपे ऑनलाइन एप के माध्यम से लाखों रुपयों के आईपीएल सट्टे का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आईपीएल सट्टा माफियाओं सहित 11 एजेंटों को गिरफ्तार किया है. सट्टा माफिया दीपू गुप्ता, आदर्श कटियार सहित 11 एजेंट गिरफ्तार कर हजारों रुपये और फोन बरामद किया है.

दरअसल पुलिस ने पक्का पुल बाजार में रानी साहिब की मस्जिद के पास अनुभव गुप्ता के मकान में छापा मारा. पुलिस ने स्वर्गीय राम चंद्र गुप्ता के बेटे अनुभव पक्कापुल 4/97 निवासी हिमांशु उर्फ हैपी ठाकुर पुत्र राम सिंह मोहल्ला नुनहाई 4/138 निवासी हेमंत उर्फ सोनू पांडे पुत्र राम नरेश थाना मऊ दरवाजा के मोहल्ला सूफी खां निवासी अरसद पुत्र असलम को दिन के 3.30 बजे पकड़ लिया. पुलिस ने इन आरोपियों के पास 11,700 रुपये 4 मोबाइल फोन बरामद किये.

इसी दौरान नाला सुमित सुमाल निवासी सौदान सिंह पुत्र मानसिंह एवं मोहल्ला भीकमपुरा निवासी नौशाद पुत्र अहमद अली पुलिस को चकमा देकर भाग गये. पुलिस ने नगर के बढ़पुर 6/110 निवासी आदर्श कटिहार पुत्र धर्म सिंह के मकान पर छापा मारा. पुलिस ने मौके पर आदर्श कटियार एवं मौलाना नालामछर्ट्टा निवासी राजेश शुक्ला पुत्र बृज बिहारी बढपुर में अनोखे लाला के सामने गली निवासी रीतेश श्रीवास्तव पुत्र सोने लाल, अमीन खां निवासी विनीत सक्सेना पुत्र विनोद कुमार बागकूंचा 5/1 निवासी राम शुक्ला पुत्र गोविंद, सिंह वाहिनी कालोनी निवासी घनश्याम सिंह पुत्र परशुराम को गिरफ्तार किया. जिनके पास 19,600 रुपये सट्टा पर्ची, 11 मोबाइल फोन, एलईडी टीवी, सेटअप बॉक्स, लैपटॉप मिले हैं.

इसे भी पढ़ें- नौकरी के नाम पर ठगी के मामले में स्वामी प्रसाद मौर्य से STF करेगी पूछताछ

सीओ सिटी प्रदीप सिंह के नेतृत्व में शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला तिकोना चौकी इंचार्ज अवधेश अवस्थी पांचाल घाट चौकी इंचार्ज जगदीश भाटी एवं एसओजी प्रभारी बलराज भाटी सर्विलांस प्रभारी जय प्रकाश शर्मा की टीम ने सट्टा माफिया को तलाश किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.