फर्रुखाबादः फतेहगढ़ स्थित पुलिस लाइन में नशे में धुत एक सिपाही ने आरआई (प्रतिसार निरीक्षक) से अभद्रता कर दी. आरोप है कि कुछ पुलिसकर्मियों ने उसकी पिटाई कर दी, जिससे वह घायल हो गया. लिहाजा घायल सिपाही को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सिपाही ने जमकर हंगामा काटा. इस दौरान घायल सिपाही ने चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ गाली गलौज भी की. इसके बाद एसपी ने सीओ को मामले की जांच सौंपी है.
नशे में धुत सिपाही ने आरआई से की अभद्रता
इटावा जिले के थाना भरथना क्षेत्र के गांव पाली निवासी हेड कांस्टेबल हरिओम दुबे फतेहगढ़ पुलिस लाइन में तैनात है. नशे में धुत सिपाही हरिओम आकर आरआई किसवर अली से अभद्रता करने लगा, जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया. इस हंगामे की सूचना मिलने पर अन्य पुलिसकर्मी मौके पर आ गए.
स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से गाली गलौज
घायल सिपाही हरिओम को एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल ले गए, जहां सिपाही ने स्टाफ नर्स और कर्मचारियों से गाली गलौज करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. इसके बाद मामले से अधिकारियों को अवगत कराया गया.
सिपाही ने लगाया आरोप
सिपाही हरिओम का आरोप है कि आरआई के कहने पर कुछ पुलिसकर्मियों ने उसको पीट दिया. इससे वह घायल हो गया. वहीं आकस्मिक सेवा में तैनात डॉ. अभिषेक चतुर्वेदी ने बताया कि सिपाही हरिओम दुबे शराब के नशे में था.
इसे भी पढ़ें:- फर्रुखाबादः मूर्ति बनाने वालों पर नहीं हो रही लक्ष्मी मेहरबान
शराब के नशे में सिपाही हरिओम दुबे ने अभद्रता की है और नशे में धुत होने की वजह से गिरकर घायल हो गया, जिसके बाद उसे एंबुलेंस से लोहिया अस्पताल भिजवाया गया है. सीओ को मामले की जांच सौंपी गई है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
-डॉ. अनिल कुमार मिश्र, एसपी