फर्रुखाबाद: जिले में एक महिला की खुदखुशी का मामला सामने आया है. पति के साथ ससुराल जा रही महिला ने ढाई घाट के पास गंगा नदी में कूद कर जान देने की कोशिश की. हालांकि, गोताखोरों और नाविकों की तत्परता से महिला की जान बचा ली गई. मौके पर पहुंची पुलिस पति-पत्नी दोनों को थाने ले गई.
इस वजह से महिला ने की खुदखुशी की कोशिश
अमृतपुर थाना के बनारसीपुर गांव निवासी कलेक्टर ने पुत्री रुबी की शादी दो वर्ष पूर्व अपने भांजे थाना नवाबगंज के गांव उखरा निवासी बृजेश के साथ की थी. शादी के कुछ दिनों बाद से ही घर में कलह शुरू हो गई. परिवार की तरफ से बार-बार दोनों को समझाने की कोशिश की गई, लेकिन पति-पत्नी के बीच विवाद लगातार बढ़ता गया. घरवालों के काफी समझाने के बाद पत्नी पति, सास और चाचा बालेश्रर सिंह के साथ ससुराल जा रही थी, तभी अचानक उसने ढाई घाट के पास गंगा नदी में छलांग लगा दी.
पढें: युवक की हत्या कर शव काली नदी के किनारे फेंका
मौके पर मौजूद गोताखोरों ने महिला की जान बचा ली और इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के लोगों को थाने ले गई. थाने में दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए. थाने में महिला के पिता कलेक्टर ने अपने भांजे बृजेश पर आरोप लगाया कि वह उनकी पुत्री रुबी को आए दिन परेशान करता है. फिलहाल, रुबी ने ससुराल जाने से मना कर दिया है.