ETV Bharat / state

गांव का रोड बना नाला, हादसे का शिकार हो रहे ग्रामीण - Dirty water filled on the road of Amethi Jadid village

यूपी के फर्रुखबाद जिले के अमेठी जदीद गांव में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है. गांव के रास्ते में गंदा पानी हमेशा भरा रहता है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी होती है.

Amethi Jadid villag
अमेठी जदीद गांव.
author img

By

Published : Jan 15, 2021, 3:32 PM IST

फर्रुखाबादः जिले में कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है. ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर पंचायत के गांव के विकास को कागजों पर दिखाकर विकास कार्य के आवंटित हुआ सारा पैसा हजम कर लिया है. ऐसा ही बढ़पुर ब्लाक के अमेठी जदीद गांव में जिला पंचायत व प्रधान ने एक रोड को सही नहीं कराया. जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी में होकर आवागमन करना पड़ता है.

अमेठी जदीद गांव.

रास्ते में पानी भरने से आवागमन में दिक्कत
ग्राम अमेठी जदीद के गांव की सभी सडकें कच्ची है. गांव की मुख्य सड़क को आज तक प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने नहीं बनवाया. इस रोड पर हमेशा गंदा और केमिकल युक्त पानी भरा रहता है. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है. आए दिन लोग इस रोड पर हादसे के शिकार हो जाते हैं. गांव के सारे रास्ते कच्चे और गड्ढा युक्त हैं. इन रास्तों में पानी भरने से कीचड़ हो जाता है.

फिसल कर गिर जाते हैं ग्रामीण
एक ग्रामीण ने बताया कि उनके वृद्ध पिता सड़क पर भरे गंदे पानी में आते-जाते फिसल कर गिर जाते हैं. हमारे न रहने पर मोहल्ले के लोग सहयोग करते हैं. राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. कई बार हमने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की पर इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. हम लोग खेत में पानी लगाने के लिए जाते हैं तो इस गंदे पानी से निकलकर जाते हैं. इससे हम लोगों को रोग हो जाते हैं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

प्रधान और जिला पंचायत सदस्य वादे से मुकरे
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिला पंचायत सदस्य अवनीश और प्रधान इदरीश से शिकायत की लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव आता है तो सभी बातें करते हैं. लेकिन समय बीतने के बाद सब अपने वादे से मुखर जाते हैं. प्रधान व जिला पंचायत ने कहा था कि यह रोड सही करा दिया जाएगा पर किसी ने सुध नहीं ली.

फर्रुखाबादः जिले में कई ग्राम पंचायतों में विकास कार्य के नाम पर महज खानापूर्ति की गई है. ग्राम प्रधानों ने ग्राम पंचायत अधिकारी से मिलकर पंचायत के गांव के विकास को कागजों पर दिखाकर विकास कार्य के आवंटित हुआ सारा पैसा हजम कर लिया है. ऐसा ही बढ़पुर ब्लाक के अमेठी जदीद गांव में जिला पंचायत व प्रधान ने एक रोड को सही नहीं कराया. जिसकी वजह से ग्रामीणों को पानी में होकर आवागमन करना पड़ता है.

अमेठी जदीद गांव.

रास्ते में पानी भरने से आवागमन में दिक्कत
ग्राम अमेठी जदीद के गांव की सभी सडकें कच्ची है. गांव की मुख्य सड़क को आज तक प्रधान और जिला पंचायत सदस्य ने नहीं बनवाया. इस रोड पर हमेशा गंदा और केमिकल युक्त पानी भरा रहता है. जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाइयां का सामना करना पड़ता है. आए दिन लोग इस रोड पर हादसे के शिकार हो जाते हैं. गांव के सारे रास्ते कच्चे और गड्ढा युक्त हैं. इन रास्तों में पानी भरने से कीचड़ हो जाता है.

फिसल कर गिर जाते हैं ग्रामीण
एक ग्रामीण ने बताया कि उनके वृद्ध पिता सड़क पर भरे गंदे पानी में आते-जाते फिसल कर गिर जाते हैं. हमारे न रहने पर मोहल्ले के लोग सहयोग करते हैं. राहगीरों को भी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है. कई बार हमने इसकी शिकायत जिम्मेदारों से की पर इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं है. हम लोग खेत में पानी लगाने के लिए जाते हैं तो इस गंदे पानी से निकलकर जाते हैं. इससे हम लोगों को रोग हो जाते हैं और कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है.

प्रधान और जिला पंचायत सदस्य वादे से मुकरे
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार जिला पंचायत सदस्य अवनीश और प्रधान इदरीश से शिकायत की लेकिन किसी ने सुध नहीं ली. ग्रामीणों ने बताया जब चुनाव आता है तो सभी बातें करते हैं. लेकिन समय बीतने के बाद सब अपने वादे से मुखर जाते हैं. प्रधान व जिला पंचायत ने कहा था कि यह रोड सही करा दिया जाएगा पर किसी ने सुध नहीं ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.