फर्रुखाबादः यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नवाबगंज को नगर पंचायत का दर्जा मिल गया. नगर पंचायत का दर्जा मिलते ही 22 जनवरी को राजस्व टीम द्वारा नगर पंचायत में जुड़ी नई ग्राम पंचायत में गनीपुर जोगपुर, बरतल, सिकंदरपुर, नहरोसा, चंदनी, रायपुर, सिरमोरा बांगर की सीमाओं की नाप जोक कर सीमांकन भी कर दिया गया. लेकिन नगर पंचायत में जुड़ी ग्राम पंचायतों में विकास कार्य ठप हो गया.
नवसृजित नगर पंचायत नवाबगंज में ईओ शमशाबाद की तैनाती भी कर दी गई, लेकिन 10 माह बीतने के बाद भी नगर पंचायत का कोई कार्य शुरू नहीं हो सका है. जिससे कस्बे और आसपास के गावों की गलियों नालियों के चौक होने से मुख्य बाज़ार मार्ग गांव बरतल जाने वाला मार्ग गांव पुराना गनीपुर जाने वाले मार्ग सहित गलियों में जलभराव की स्थिति बनी है.
ग्राम पंचायतों में नाली, खड़ंजा, सीसी रोड आदि कार्य बिल्कुल बंद हो गए हैं. विकास कार्य न होने से गांव बदहाल हो रहे हैं. नगर पंचायत से जुड़ी ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना के कार्यों के बीच एक अक्टूबर से कार्य योजना व स्टीमेट बनना बंद होने से जॉब कार्ड धारकों को कार्य मिलना बंद हो गया है. इसे ग्राम पंचायतों में मनरेगा योजना द्वारा चलाने वाले चकरोड ताला सुंदरीकरण विद्यालयों की बाउंड्री, नाली, इंटरलॉकिंग आदि की भी पूरी तरह बंद है.
खंड विकास अधिकारी नजमा सिद्दीकी ने बताया कि नवसृजित नगर पंचायत में जुड़ी ग्राम पंचायतों के खातों में धनराशि नहीं है. इसके चलते कार्य नहीं हो पा रहे हैं. नगर पंचायत का कार्य शुरू होने पर ही उससे जुड़ी ग्राम पंचायतों में कार्य होना संभव होगा. फिर भी बंद नालियों को खुलवाने का प्रयास किया जाएगा.