फर्रुखाबादः अमृतपुर थाना क्षेत्र में बदायूं मार्ग पर हनुमान मूर्ति के पास बने यात्री प्रतिक्षालय में शनिवार को एंबुलेंस ने टक्कर मार दी. एंबुलेंस की टक्कर से प्रतीक्षालय में दबकर मां-बेटी की मौत और दो लोग घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को मलबे से बाहर निकाला. वहीं, घायलों को इलाज के लिए सीएससी भेजा गया है. 108 एंबुलेंस का भी अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं, चालक मौका पाकर फरार हो गया है.
प्रत्यक्षदर्शी राजीव कुमार ने बताया कि अमृतपुर थाना क्षेत्र मुजाहा गांव निवासी रामनारायण की बेटी रूबी पत्नी दुर्गेश निवासी न्यामतपुर कायमगंज एक सप्ताह पहले मायके आयी थी. शनिवार को दोपहर वह छोटी बहन सरिता के साथ अपनी ढाई वर्षीय बेटी खुशबू को लेकर बाजार आयी थी. अमृतपुर बाजार में बने हनुमान शिव मंदिर के पास बने यात्री प्रतीक्षालय में वह कुछ देर के लिये बैठ गयी.
इसी दौरान राजेपुर की तरफ से आयी तेज रफ्तार एंबुलेंस नें यात्री प्रतीक्षालय में जोरदार टक्कर मार दी, जिससे प्रतीक्षालय पूरी तरह से ध्वस्त हो गया. उसमें दबकर रूबी व उसकी ढाई वर्षीय पुत्री खुशबू की मौत हो गयी. जबकि रूबी की बहन सरिता घायल हो गयी. एंबुलेंस चालक एंबुलेंस छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है.
थानाध्यक्ष संत प्रकाश पटेल व चौकी इंचार्ज अमित शर्मा आदि मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल सरिता को सीएचसी भेजा. थानाध्यक्ष संतप्रकाश पटेल नें बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची घायलों को उपचार के लिए सीएससी भेजा गया. आरोपी एंबुलेंस चालक के खिलाफ तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ेंः शादी समारोह से लौट रहे परिवार को अज्ञात वाहन ने कुचला, पति-पत्नी, दो बच्चे समेत पांच की मौत