फर्रुखाबाद: जिले में छठ पर्व को लेकर पांचाल घाट गंगा तट भगवान भास्कर की भक्ति में सराबोर हो गया. व्रतधारी महिलाओं ने खरना करने के बाद शनिवार की शाम व्रती गंगा के तट और विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. छठ पर्व को लेकर पूरा शहर भक्तिमय रहा. गंगा तटों तक पूरे इलाके में छठ पूजा के पारंपरिक गीत गूंजे. इसके साथ ही पूरे शहर की सभी सड़कें सजी रहीं. जबकि गंगा घाटों में सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई थी.
इसे भी पढ़ें- उगते सूर्य को अर्घ्य देने काशी के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
धूमधाम से मनाया जा रहा छठ का पर्व,सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम
धर्मनगर में सफाई व्यवस्था के व्यापक प्रबंधक किए गए हैं. कई पूजा समितियों द्वारा विभिन्न स्थानों पर भगवान भास्कर की मूर्ति स्थापित की गई है. जिला प्रशासन ने गंगा के घाटों और तालाबों में व्रतधारियों के लिए भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के लिए व्यवस्था की है. वहीं घाटों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.
खरना के साथ ही व्रतियों का 36 घंटे का निर्जला उपवास प्रारंभ हो गया है. पर्व के तीसरे दिन शनिवार की शाम छठव्रती नदी, तालाबों सहित विभिन्न जलाशयों में पहुंचकर अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया. इसके बाद रविवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही व्रत समाप्त हुआ. इसके बाद व्रतियों ने अन्न-जल ग्रहण कर पारण किया.