फर्रुखाबादः जिले के एक गांव निवासी युवती ने रविवार शाम को एक जहरीला पदार्थ पी लिया. जानकारी मिलने पर पुलिस युवती को सामूहिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां चिकित्सक की टीम ने उसका उपचार किया. वहीं, पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. परिजनों का आरोप है कि शादी का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म करने के दर्ज मुकदमे में समझौते को लेकर आरोपियों द्वारा गाली-गलौज किए जाने से परेशान होकर बेटी ने यह कदम उठाया है.
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय कुमार ने बताया कि एक गांव की रहने वाली युवती ने जहरीला पदार्थ पी लिया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का प्रेम संबंध विशाल नामक युवक से है जोकि बरेली का रहने वाला है. पिछले 2 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. शादी के लिए मना किए जाने पर पीड़िता द्वारा थाना कमालगंज पर एक एफआईआर दर्ज कराया गया है. एफआईआर की विवेचना करते हुए उसमें चार्जसीट लगाई गई है.
एएसपी ने बताया कि पीड़िता के विरोध में अभियुक्त के द्वारा न्यायालय के आदेश पर मुकदमा पंजीकृत कराया गया है. जिसमें एफआर लग चुकी है. इस तरह से पुलिस ने तत्परता से पूरी कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि युवती द्वारा रविवार को घर में रखा डाईपी लिया है. इस संबंध में युवती का प्रॉपर इलाज कराया गया. पीड़िता से तहरीर लेकर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें-हिंदू युवक के साथ घूम रहीं दो युवतियों के खींचे नकाब, बाजार में की बदसलूकी, VIDEO वायरल