ETV Bharat / state

बीजेपी सरकार ने ब्राह्मणों को ठिकाने लगाने का काम किया है: सतीश चंद्र मिश्रा - up latest news

फर्रुखाबाद पहुंचे बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार ने ब्राह्मणों को ठिकाने लगाने का का काम किया है.

bsp-national-secretary-satish-chandra-mishra-in-farrukhabad
bsp-national-secretary-satish-chandra-mishra-in-farrukhabad
author img

By

Published : Aug 23, 2021, 8:31 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मणों को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण और दलित समाज का जमकर उत्पीड़न हो रहा है. एक के बाद एक एनकाउंटर कर ब्राह्मणों को गोली मारी जा रही है. सरकार ठोकने की राजनीति कर रही है.

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण समाज और दलित समाज को पिछले साढ़े 4 सालों से निशाने पर रखा है. अगर उनका कोई साथी अपराध करता है तो उसको छोड़ देते हैं और अगर कोई ब्राह्मण साथी अपराध नहीं करता है, तो कहते हैं कि उसको ठिकाने लगा दो. यह काम उन्होंने जब से सत्ता में आए, तब से शुरु कर दिया था.

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. कानपुर कांड में जो लोग शामिल नहीं थे. जिनका उस मामले से कोई लेना-देना भी नहीं था, जो वहां पर मौजूद भी नहीं थे. उनको भी ठिकाने लगाने का काम इस सरकार ने किया. उन्होंने कहा की कानपुर में ही देख लीजिए, खुशी दुबे को किस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए कहा कि उनकी सरकार में लूट, डकैती बलात्कार जैसी वारदात लगातार होती थीं, पर हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि चंदा लेकर धोखा दिया है. मंदिर के चंदे के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का बंदर बांट हुआ है. अयोध्या नगरी में विकास के नाम पर दिखावा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सपा के नक्शे कदम पर चल रही है. उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा करके सरकार बनाई गयी थी. बीजेपी ने नौकरी देने का नहीं, लेने का काम किया है. सरकार ने किसानों के खिलाफ जो तीन काले कानून पास किए हैं. इसके चलते सैकड़ों किसान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं.

फर्रुखाबाद: जिले में बहुजन समाज पार्टी के महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ब्राह्मणों को प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए फर्रुखाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला. सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि ब्राह्मण और दलित समाज का जमकर उत्पीड़न हो रहा है. एक के बाद एक एनकाउंटर कर ब्राह्मणों को गोली मारी जा रही है. सरकार ठोकने की राजनीति कर रही है.

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते सतीश चंद्र मिश्रा

भारतीय जनता पार्टी ने ब्राह्मण समाज और दलित समाज को पिछले साढ़े 4 सालों से निशाने पर रखा है. अगर उनका कोई साथी अपराध करता है तो उसको छोड़ देते हैं और अगर कोई ब्राह्मण साथी अपराध नहीं करता है, तो कहते हैं कि उसको ठिकाने लगा दो. यह काम उन्होंने जब से सत्ता में आए, तब से शुरु कर दिया था.

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का स्वागत
उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज के लोगों को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है. कानपुर कांड में जो लोग शामिल नहीं थे. जिनका उस मामले से कोई लेना-देना भी नहीं था, जो वहां पर मौजूद भी नहीं थे. उनको भी ठिकाने लगाने का काम इस सरकार ने किया. उन्होंने कहा की कानपुर में ही देख लीजिए, खुशी दुबे को किस तरीके से प्रताड़ित किया जा रहा है. उन्होंने समाजवादी पार्टी और बीजेपी के लिए कहा कि उनकी सरकार में लूट, डकैती बलात्कार जैसी वारदात लगातार होती थीं, पर हमारी सरकार में ऐसा कभी नहीं हुआ. राम मंदिर को लेकर उन्होंने कहा कि चंदा लेकर धोखा दिया है. मंदिर के चंदे के नाम पर हजारों करोड़ रुपए का बंदर बांट हुआ है. अयोध्या नगरी में विकास के नाम पर दिखावा हो रहा है.

ये भी पढ़ें- सीएम सिटी के लोगों की 20 साल से नहीं दूर हुई परेशानी, कई कॉलोनियों में कमर तक भरा पानी

सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि बीजेपी सपा के नक्शे कदम पर चल रही है. उन्होंने कहा कि दो करोड़ नौकरी देने का वादा करके सरकार बनाई गयी थी. बीजेपी ने नौकरी देने का नहीं, लेने का काम किया है. सरकार ने किसानों के खिलाफ जो तीन काले कानून पास किए हैं. इसके चलते सैकड़ों किसान दिल्ली में धरने पर बैठे हैं लेकिन सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.