फर्रुखाबादः भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी हरपाल सिंह के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव किया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर धरना देते हुए सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. किसानों की मांग है कि फर्रुखाबाद जिले को सूखाग्रस्त घोषित करने समेत अन्य मांगों को जल्द पूरा किया जाए.
यूनियन ने पीएम को संबोधित ज्ञापन डीएम मोनिका रानी को सौंपा. प्रदर्शनकारियों ने आलू किसानों को 500 रुपये प्रति कि्वंटल मुआवजा, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ जल्द से जल्द सभी किसानों को देने, किसानों को 18 घंटे बिजली सप्लाई समेत अन्य मांगें उठाई.
राष्ट्रीय अध्यक्ष हरपाल सिंह ने कहा कि सरकार किसानों का ध्यान नहीं रख रही है. जिले में आवारा पशुओं के चलते किसानों की फसल तबाह हो रही है. आवारा पशुओं पर प्रतिबंध लगाते हुए इनको पकड़े जाने की तत्काल व्यवस्था कराई जाए. जिले में खाद बीज और दवाओं की कालाबाजारी पर प्रतिबंध लगाते हुए सरकारी केंद्रों पर खाद बीज और दवाई उपलब्ध कराई जाए.
इसे भी पढ़ेंः- फर्रुखाबाद: गंगा का जलस्तर बढ़ा, खेतों में पानी भरने से फसलें हुईं बर्बाद
किसान यूनियन के लोग प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन मुझको दिया है. हम उस ज्ञापन को संबंधित विभाग को प्रेषित करेंगे.
-मोनिका रानी, जिलाधिकारी