ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद में 28 फर्जी शिक्षकों से 10.99 करोड़ की होगी वेतन रिकवरी - फर्जी डिग्री पर नौकरी

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में 28 फर्जी शिक्षकों से वेतन रिकवरी करने की प्रकिया शुरू की जा रही है. इसमें इन शिक्षकों से 10.99 करोड़ की रिकवरी की जाएगी. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि वेतन रिकवरी का बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस भिजवा दिया गया है.

फर्रुखाबाद में 28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ की होगी वेतन रिकवरी
फर्रुखाबाद में 28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ की होगी वेतन रिकवरी.
author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:17 PM IST

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी करने और पकड़े जाने पर बर्खास्त किए गए शिक्षकों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ रुपए वेतन रिकवरी होगी. वित्त एवं लेखा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को वेतन वसूली करने को पत्र भेज दिया है.

28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ की होगी वेतन रिकवरी.
फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सत्र 2004-05 की डिग्री और दूसरे के अभिलेखों से नौकरी करने वाले 28 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इन फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूली भी होनी है. जानकारी के अनुसार, वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने वेतन वसूली के लिए बीएसए को पत्र भेज दिया है. पत्र मिलते ही उन्होंने सभी शिक्षकों को वेतन रिकवरी कराए जाने का नोटिस भिजवाया है.

इसमें अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टरमाइंड सुशील कुमार का भी नाम शामिल है. बता दें कि बर्खास्त शिक्षकों में कोई 10 वर्ष से काम कर रहा था तो कोई पांच या सात वर्ष से. बर्खास्त शिक्षकों में जिसकी नियुक्ति की तिथि जितनी पुरानी है, उससे वसूली की रकम भी उतनी ही ज्यादा है. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि वेतन रिकवरी का बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस भिजवा दिया गया है.

इन शिक्षकों से होगी वेतन रिकवरी

शिक्षक सुमन यादव, सुधीर कुमार, आशा कुमारी, अवधेश सिंह, अतुल अग्निहोत्री,सर्वेश कुमार, रीना शाक्य, गया प्रसाद, राजू सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अजीत गंगवार, कमरुद्दीन सिद्धकी, सीमा राठौर, श्री कृष्ण, विजय सिंह, सुरजीत सिंह, शिव भगत सिंह, अनिल कुमार, सूरज भान सिंह, अजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, अर्चना यादव, अनुज कुमार, अनीता वर्मा, पवन कुमार, ज्योति कटियार, सुशील कुमार कौशल उर्फ पुष्पेंद्र जाटव, आदेश कुमार से वेतन रिकवरी की जाएगी. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की नोटिस से फर्जीवाड़ा करने वाले तथाकथित शिक्षकों के परिवार में खलबली मची हुई है.

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग में फर्जी डिग्रियों के आधार पर नौकरी करने और पकड़े जाने पर बर्खास्त किए गए शिक्षकों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. 28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ रुपए वेतन रिकवरी होगी. वित्त एवं लेखा अधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को वेतन वसूली करने को पत्र भेज दिया है.

28 शिक्षकों से 10.99 करोड़ की होगी वेतन रिकवरी.
फर्जी शिक्षकों के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा से सत्र 2004-05 की डिग्री और दूसरे के अभिलेखों से नौकरी करने वाले 28 शिक्षकों को बर्खास्त कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई थी. इन फर्जी शिक्षकों से वेतन वसूली भी होनी है. जानकारी के अनुसार, वित्त एवं लेखाधिकारी अजीत सिंह ने वेतन वसूली के लिए बीएसए को पत्र भेज दिया है. पत्र मिलते ही उन्होंने सभी शिक्षकों को वेतन रिकवरी कराए जाने का नोटिस भिजवाया है.

इसमें अनामिका शुक्ला प्रकरण के मास्टरमाइंड सुशील कुमार का भी नाम शामिल है. बता दें कि बर्खास्त शिक्षकों में कोई 10 वर्ष से काम कर रहा था तो कोई पांच या सात वर्ष से. बर्खास्त शिक्षकों में जिसकी नियुक्ति की तिथि जितनी पुरानी है, उससे वसूली की रकम भी उतनी ही ज्यादा है. बीएसए लालजी यादव ने बताया कि वेतन रिकवरी का बर्खास्त शिक्षकों को नोटिस भिजवा दिया गया है.

इन शिक्षकों से होगी वेतन रिकवरी

शिक्षक सुमन यादव, सुधीर कुमार, आशा कुमारी, अवधेश सिंह, अतुल अग्निहोत्री,सर्वेश कुमार, रीना शाक्य, गया प्रसाद, राजू सिंह, मनोज कुमार मिश्रा, अजीत गंगवार, कमरुद्दीन सिद्धकी, सीमा राठौर, श्री कृष्ण, विजय सिंह, सुरजीत सिंह, शिव भगत सिंह, अनिल कुमार, सूरज भान सिंह, अजय सिंह, शिव प्रताप सिंह, अर्चना यादव, अनुज कुमार, अनीता वर्मा, पवन कुमार, ज्योति कटियार, सुशील कुमार कौशल उर्फ पुष्पेंद्र जाटव, आदेश कुमार से वेतन रिकवरी की जाएगी. वहीं बेसिक शिक्षा विभाग की नोटिस से फर्जीवाड़ा करने वाले तथाकथित शिक्षकों के परिवार में खलबली मची हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.