ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद के पार्क में कटा पैर मिलने से मचा हड़कंप, मानव अंंग कहां से आया पुलिस जांच में जुटी - UP Hindi News

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास में कई निजी अस्पताल हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि इन्हीं अस्पताल में से ये अंग फेंका गया होगा, जिसे कोई जानवर यहां तक खींच लाया होगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 9, 2023, 7:34 PM IST

फर्रुखाबाद के पार्क में कटा पैर मिलने के बारे में बताते स्थानीय निवासी

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास के पार्क में मानव पैर कटा पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पार्क के आसपास प्राइवेट अस्पताल भी हैं, लेकिन सभी ने इससे इनकार कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.

मोहल्ला आवास विकास के पार्क के पास रहने वाले सुमित कटियार ने बताया की इलाके के अस्पताल संचालकों की मनमानी के आगे बेबस हैं. स्वास्थ्य महकमे की मिलीभगत से अस्पताल संचालक मेडिकल कचरे का सही से निस्तारण नहीं करते हैं. अस्पताल संचालकों की लापरवाही के कारण ही मानव पैर को कुत्ते ने निवाला बनाया और यहां छोड़कर चला गया. स्थानीय लोगों ने कुत्ते द्वारा लाया गया कटा मानव पैर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें, निजी अस्पताल संचालक बायोवेस्ट और कटे अंगों का निस्तारण नियमानुसार नहीं कराते हैं. स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से निजी अस्पताल संचालक मनमानी करने पर उतारू हैं. माना जाता है कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनके हौसने बुलंद हैं. बता दें कि आवास विकास कॉलोनी में कई प्राइवेट अस्पताल हैं. आवास विकास में ही लोहिया अस्पताल भी है पर निजी अस्पतालों की संख्या ज्यादा है.

अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व प्रशासन का डर होता तो इस तरह की लापरवाही देखने को नहीं मिलती. आए दिन यहां पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है और निजी अस्पताल के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं.

शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कटा हुआ पैर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर मामले की जांच की जा रही है. उसके आधार पर कुत्ता कहीं से उसको लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में दो सिपाहियों ने होटल संचालक को पीटा, Video Viral होने पर पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

फर्रुखाबाद के पार्क में कटा पैर मिलने के बारे में बताते स्थानीय निवासी

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आवास विकास के पार्क में मानव पैर कटा पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. पार्क के आसपास प्राइवेट अस्पताल भी हैं, लेकिन सभी ने इससे इनकार कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई है.

मोहल्ला आवास विकास के पार्क के पास रहने वाले सुमित कटियार ने बताया की इलाके के अस्पताल संचालकों की मनमानी के आगे बेबस हैं. स्वास्थ्य महकमे की मिलीभगत से अस्पताल संचालक मेडिकल कचरे का सही से निस्तारण नहीं करते हैं. अस्पताल संचालकों की लापरवाही के कारण ही मानव पैर को कुत्ते ने निवाला बनाया और यहां छोड़कर चला गया. स्थानीय लोगों ने कुत्ते द्वारा लाया गया कटा मानव पैर पड़ा देख पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

बता दें, निजी अस्पताल संचालक बायोवेस्ट और कटे अंगों का निस्तारण नियमानुसार नहीं कराते हैं. स्वास्थ्य विभाग की मिलीभगत से निजी अस्पताल संचालक मनमानी करने पर उतारू हैं. माना जाता है कि स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होने की वजह से उनके हौसने बुलंद हैं. बता दें कि आवास विकास कॉलोनी में कई प्राइवेट अस्पताल हैं. आवास विकास में ही लोहिया अस्पताल भी है पर निजी अस्पतालों की संख्या ज्यादा है.

अगर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व प्रशासन का डर होता तो इस तरह की लापरवाही देखने को नहीं मिलती. आए दिन यहां पर ऐसी घटनाएं सामने आती रहती हैं. वहीं स्वास्थ्य विभाग इस पर कोई कार्रवाई नहीं करता है और निजी अस्पताल के लोग इस तरह की घटना को अंजाम देते रहते हैं.

शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि कटा हुआ पैर मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर मामले की जांच की जा रही है. उसके आधार पर कुत्ता कहीं से उसको लेकर आता हुआ दिखाई दे रहा है.

ये भी पढ़ेंः आगरा में दो सिपाहियों ने होटल संचालक को पीटा, Video Viral होने पर पुलिस कमिश्नर ने किया सस्पेंड

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.