फर्रुखाबादः जिले के कोतवाली कायमगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार देर रात भीषण हादसा हो गया. बाइक को बचाने के चक्कर में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. इससे ट्रैक्टर की ट्रॉली में सवार 19 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. वहां 3 की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार सभी लोग नीमकरोरी मंदिर से घर लौट रहे थे.
घायल पीड़ितों के परिजन ने बताया कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के मीरगंज गांव से लगभग 36 लोग नीमकरोरी मंदिर में खीर खिलाई के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वापस आते समय टैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया, जिससे महिलाओं और बच्चों समेत 19 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया. वहां 3 घायलों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उनको जिला अस्पताल में रेफर कर दिया.
ये भी पढ़ेंः सीतापुर में भाजपा नेता के एंबुलेंस का रास्ता रोकने से अधिवक्ता की मौत मामले में नाराज वकीलों ने किया प्रदर्शन
वहीं, सीओ सोहराब आलम ने बताया कि....
नीवकरोरी मंदिर कोतवाली मोहम्मदाबाद में खीर-खिलाई का कार्यक्रम था. कार्यक्रम के बाद रात करीब 8:00 बजे ट्रैक्टर ट्रॉली से लौटते वक्त कोतवाली कायमगंज में एक बाइक को बचाने के चक्कर में ट्रॉली पलट गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस टीम ने घायलों को सीएचसी कायमगंज पहुंचाया. कुल 19 चोटिल लोगों में से 3 का हालत गंभीर हैं. इन्हें डॉ. राम मनोहर लोहिया जिला चिकित्सालय फर्रुखाबाद रेफर किया गया है. शेष घायलों की स्थिति सामान्य है.
ये भी पढ़ेंः प्रतापगढ़ में दिनदहाड़े बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली