फर्रुखाबादः जिले में शुक्रवार को शशि कोल्ड स्टोरेज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित टेंपो पलट गया. टेंपो पलटने से एक महिला की मौत गई. हादसे में 4 लोग घायल गए. सभी घायलों को सीएससी कमालगंज में भर्ती कराया गया. इसमें एक की हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक हादसा बाइक सवार को बचाने को लेकर हुआ. पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आगे की वैधानिक कार्यवाही में जुट गई.
सुनैना थाना कमालगंज के गांधीनगर भटपुरा निवासी अमन बाथम पत्नी सुनैना (20) को लेकर थाना राजेपुर के ग्राम दारापुर स्थित ससुराल गए थे. वहां से शुक्रवार दोपहर को दोनों टेंपों से निकले थे. टेंपो शशि कोल्ड स्टोरेज के निकट तेजी से गुजर रहा था. इस बीच एक तेज बाइक टेंपो की ओर चालक को आती दिखी. चालक ने बाइक सवार को बचाने का प्रयास किया. इस चक्कर में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. टेंपों के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. चीख-पुकार सुनकर ग्रामीण मदद के लिए दौड़ पड़े. टेंपों से यात्रियों को बाहर निकाला गया. साथ ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई.
हादसे में सुनैना, पति अमन व अन्य यात्री घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस से सीएससी कमालगंज ले जाया गया. डॉक्टर ने सुनैना को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल अमन को लोहिया अस्पताल रेफर किया गया. घटनास्थल पर पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की वैधानिक कार्रवाई में जुट गई.
सीएससी के डॉक्टर ने बताया कि हादसे में पांच लोग घायल हुए थे. इनमें से एक की मृत्यु हो गई थी. बचे हुए चार लोगों का इलाज किया गया. तीन लोगों को मामूली चोटें आईं. उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया. एक मरीज को लोहिया अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, दो कारों की टक्कर में पांच लोगों की मौत