फर्रुखाबाद: जिले में लघु लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस दौरान 414 मामलों का निस्तारण कर एक लाख एक हजार 400 रुपये जुर्माना वसूला गया.
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आयोजित हुई लोक अदालत में लघु फौजदारी के 780 मुकदमे चिह्नित किए गए थे. आठ न्यायालय में कुल 414 मामले निस्तारित किए गए. सीजेएम राजेंद्र कुमार ने 53, एसीजेएम विनीता सिंह ने 86, एसीजेएम रेलवे अश्वनी कुमार ने दो सिविल, न्यायालय कायमगंज में 100, निधि यादव ने 68 और जेएम हवाली सुमन सोलंकी ने 105 वादों का निस्तारण किया. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया कि सभी मामलों का निस्तारण कराकर जुर्माना भी वसूला गया है.