ETV Bharat / state

फर्रुखाबाद: केन्द्रीय कारागार में कोरोना का कहर, 111 कैदी पॉजिटिव - सेंट्रल जेल

यूपी के फर्रुखाबाद में कोरोना शहर की गलियों से निकलकर अब केन्द्रीय कारागार तक पहुंच गया है. कारागार में 111 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

Etv bharat
केंद्रीय कारागार फर्रुखाबाद.
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 7:58 PM IST

फर्रुखाबाद: जिले में स्थित केन्द्रीय कारागार के रूप में कोरोना ने नया ठिकाना ढूंढ लिया है. रविवार को 111 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पूरे जिले की बात करें तो रविवार को 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले के लोगों ने अब कोरोना के साथ जीना सीख लिया है. शायद ही कोई ऐसी गली या मोहल्ला हो जहां से कोई संक्रमित न निकला हो. शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार के 76 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद हराम हो गई थी. आनन-फानन में कैदियों की जांच कराई गई. इसके बाद 111 कैदी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 187 हो गई है. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों का संक्रमित होना प्रशासन के लिए चिन्ता का विषय है. रविवार को 149 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2545 हो गई है. जिले में 38 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय कारागार के 111 कैदी सहित 149 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कारागार में आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.

फर्रुखाबाद: जिले में स्थित केन्द्रीय कारागार के रूप में कोरोना ने नया ठिकाना ढूंढ लिया है. रविवार को 111 कैदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. पूरे जिले की बात करें तो रविवार को 149 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.

जिले के लोगों ने अब कोरोना के साथ जीना सीख लिया है. शायद ही कोई ऐसी गली या मोहल्ला हो जहां से कोई संक्रमित न निकला हो. शुक्रवार को केन्द्रीय कारागार के 76 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, जिसके बाद प्रशासन की नींद हराम हो गई थी. आनन-फानन में कैदियों की जांच कराई गई. इसके बाद 111 कैदी और कोरोना पॉजिटिव पाए गए. अब कुल संक्रमित कैदियों की संख्या 187 हो गई है. इतनी बड़ी संख्या में कैदियों का संक्रमित होना प्रशासन के लिए चिन्ता का विषय है. रविवार को 149 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2545 हो गई है. जिले में 38 लोग कोरोना से दम तोड़ चुके हैं.

जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि केन्द्रीय कारागार के 111 कैदी सहित 149 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने कहा कि केन्द्रीय कारागार में आवश्यक सावधानियां बरती जा रही हैं. उन्होंने लोगों से मास्क लगाने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.