फर्रुखाबाद: कोरोना महामारी के दौरान लागू लॉकडाउन में मास्क न लगाने पर कई लोगों के चालान किए गए. स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों से मास्क लगाने का अनुरोध कर रहा है. बावजूद इसके लोग अभी भी मास्क लगाने से परहेज कर रहे हैं. ऐसे लोगों पर कार्रवाई जारी है. ताजा मामला फर्रुखाबाद जिले से है. यहां यातायात प्रभारी ने मास्क ना लगाने पर एक डग्गामार बस मालिक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया.
इसे भी पढ़ें- टीकाकरण में सरकार ने स्टॉक और डब्ल्यूएचओ गाइडलाइंस को किया नजरअंदाज: सीरम के डायरेक्टर
दरअसल, फर्रुखाबाद में यातायात प्रभारी देवेश कुमार शुक्रवार शाम रोडवेज बस स्टेशन के सामने चेकिंग कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने सवारियों से भरी बस रोकी. यह बस जनपद मैनपुरी थाना किशनी के गांव बखतपुर निवासी बस मालिक अरविंद कुमार की थी. जब वह यातायात प्रभारी के पास आए, तो मास्क नहीं लगाए थे. इस पर यातायात प्रभारी ने उनका 10 हजार रुपये का चालान काट दिया. यातायात प्रभारी ने बताया कि पहले भी इनसे जुर्माना लिया जा चुका है.