ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग महिला का शव - इटावा में मिला बुजुर्ग महिला का शव

इटावा जिले में नहर किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में महिला का शव मिलने का मामला सामने आया है. वहीं जिले के चौबिया थाना क्षेत्र में भी एक युवक का शव मिला है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस.
शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस.
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 6:34 AM IST

इटावा: जिले के कस्बा महेवा स्थित शाह होटल के पीछे नहर के किनारे गुरुवार को 72 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शाम करीब पांच बजे मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना जिले के थाना बकेवर क्षेत्र की है.

सूचना पर सीओ भरथना चन्द्रपाल सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना है या फिर हत्या. इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार महिला के शव के पास एक झोले में कपड़े, नारियल व कानों में कुंडल, पायल और एक लेडीज पर्स में 190 रुपये बरामद किए गए हैं. इस दौरान एसओ बकेवर अंजन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी महेवा नीतेंद्र वशिष्ठ, एसआई अंकित पटेल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.

पुल के पास मिला युवक का शव

जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौपला पुल के पास युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए बसरेहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बसरेहर थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बनवारी लाल फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. गुरुवार सुबह भी वह फेरी लगाने के लिए घर से निकला था. उसका शव चौबिया थाना अंतर्गत चौपला पुल के पास खून से लथपथ मिला. जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगी तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे चौबिया थाने के एसआई संजय सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

इटावा: जिले के कस्बा महेवा स्थित शाह होटल के पीछे नहर के किनारे गुरुवार को 72 वर्षीय महिला का शव संदिग्ध परिस्थितियों में शाम करीब पांच बजे मिला है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अभी मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. घटना जिले के थाना बकेवर क्षेत्र की है.

सूचना पर सीओ भरथना चन्द्रपाल सिंह व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ओमवीर सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना है या फिर हत्या. इसकी पुष्टी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी. पुलिस मृतका की शिनाख्त कराने का प्रयास कर रही है. पुलिस के अनुसार महिला के शव के पास एक झोले में कपड़े, नारियल व कानों में कुंडल, पायल और एक लेडीज पर्स में 190 रुपये बरामद किए गए हैं. इस दौरान एसओ बकेवर अंजन कुमार सिंह, चौकी प्रभारी महेवा नीतेंद्र वशिष्ठ, एसआई अंकित पटेल सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही.

पुल के पास मिला युवक का शव

जिले के चौबिया थाना क्षेत्र के ग्राम चौपला पुल के पास युवक अचेत अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे इलाज के लिए बसरेहर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

बसरेहर थाना क्षेत्र के कृपालपुर गांव निवासी 35 वर्षीय बनवारी लाल फेरी लगाकर परिवार का पालन-पोषण करता था. गुरुवार सुबह भी वह फेरी लगाने के लिए घर से निकला था. उसका शव चौबिया थाना अंतर्गत चौपला पुल के पास खून से लथपथ मिला. जब पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए लेकर जाने लगी तो ग्रामीणों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर पहुंचे चौबिया थाने के एसआई संजय सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.