ETV Bharat / state

Etawah Road Accident: स्कूली वैन कार से टकराने के बाद नदी में गिरी, 9 छात्र घायल - इटावा डीएम अवनीश राय

इटावा मुंशी लाल सेवाराम इंटर कॉलेज (Munshi Lal Sewaram Inter College) की स्कूली वैन हादसे के बाद नदी में पलट गई. इस हादसे में 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए.

इटावा जिला अस्पताल
इटावा जिला अस्पताल
author img

By

Published : Feb 15, 2023, 11:03 PM IST

इटावा: थाना भरथना क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही एक स्कूल वैन की कार से टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्कूल वैन पलटकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 बच्चे व एक केयरटेकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे डीएम ने निरीक्षण करने के बाद जांच का आदेश दिया है.


इटावा डीएम अवनीश राय ने बताया कि बुधवार को थाना भरथना क्षेत्र के श्री मुंशी लाल सेवाराम इंटर कॉलेज से बच्चों को ले जा रही एक स्कूली वैन कार से टकराकर अनियंत्रित होकर अन्हैया नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैन में सवार 9 बच्चे व एक केयरटेकर घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, स्थानीय के लोगों ने बताया कि हादसे के समय स्कूली वैन में 15 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर डीएम, एसपी ग्रामीण समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ग्रामीण ने इस संबंध में बताया कि स्कूली वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. जो हादसे का शिकार हो गई.



यह भी पढे़ं- गला कटने से टूट रही थी सांसों की डोर, CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान

इटावा: थाना भरथना क्षेत्र में बुधवार को स्कूल से बच्चों को घर ले जा रही एक स्कूल वैन की कार से टक्कर हो गई. हादसे के बाद स्कूल वैन पलटकर नदी में गिर गई. इस हादसे में 9 बच्चे व एक केयरटेकर गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पर पहुंचे डीएम ने निरीक्षण करने के बाद जांच का आदेश दिया है.


इटावा डीएम अवनीश राय ने बताया कि बुधवार को थाना भरथना क्षेत्र के श्री मुंशी लाल सेवाराम इंटर कॉलेज से बच्चों को ले जा रही एक स्कूली वैन कार से टकराकर अनियंत्रित होकर अन्हैया नदी में अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में वैन में सवार 9 बच्चे व एक केयरटेकर घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को भरथना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. जहां एक बच्चे की हालत गंभीर देखते हुए उसे इटावा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

वहीं, स्थानीय के लोगों ने बताया कि हादसे के समय स्कूली वैन में 15 बच्चे सवार थे. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल बच्चों को इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर डीएम, एसपी ग्रामीण समेत कई अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. एसपी ग्रामीण ने इस संबंध में बताया कि स्कूली वैन बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी. जो हादसे का शिकार हो गई.



यह भी पढे़ं- गला कटने से टूट रही थी सांसों की डोर, CM सुखविंदर सिंह ने भेजा हेलीकॉप्टर तो बची बर्फ से ढंके पांगी के मरीज की जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.