इटावा: स्वास्थ्य विभाग को अब अपने कर्मियों के स्वास्थ्य की चिंता सताने लगी है. मंगलवार को भरथना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 16 स्वास्थ्य कर्मियों सहित पालिका के 40 कर्मियों के सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए थे, जिनकी जांच रिपोर्ट गुरुवार को आनी है. बता दें कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक ये लोग कोविड-19 के बीच अपनी ड्यूटी कर रहे थे, जिसके बाद अब प्रशासन ने सभी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
सभी स्वास्थ्य कर्मियों के लिये गए नमूने
कोरोना वायरस की दस्तक के बाद से भरथना के कोरोना योद्धाओं के पहली बार सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के अधीक्षक डॉक्टर अमित दीक्षित के दिशा-निर्देशन में 16 स्वास्थ्य कर्मियों के कोरोना नमूने लिये गए.
जांच देख गायब हो गए थे पालिकाकर्मी
कोरोना जांच टीम ने नगर पालिका परिषद के 40 कर्मियों का पंजीकरण कर उनके सैंपल लिए. वहीं जांच टीम के पहुंचने पर कई पालिका कर्मी मौके से गायब हो गए. हालांकि पंजीकरण कराने के बाद गायब हुए कर्मियों को अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल ने बुलाकर कोरोना जांच के लिए सैंपल लिए.