इटावाः सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और अखिलेश यादव की ताई समंद्रा देवी (84) का निधन हो गया. समंद्रा देवी अखिलेश यादव के सबसे बड़े ताऊ रतन सिंह यादव की पत्नी थीं. शनिवार तड़के 3 बजे उन्होंने उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई में अंतिम सांस ली. वह काफी समय से अस्वस्थ चल रही थीं. शनिवार करीब 11 बजे सैफई में ही उनका अंतिम संस्कार किया गया. सपा प्रमुख अखिलेश यादव, डिंपल यादव और सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव समेत पूरा यादव परिवार उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ.
मुलायम सिंह यादव के समाधि स्थल के पास ही समंद्रा देवी का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान प्रोफेसर रामगोपाल यादव, मुलायम सिंह के बहनोई अजंट सिंह यादव, धर्मेंद्र यादव आदि समाजवादी कुनबा भी मौजूद रहा. दिवंगत मुलायम सिंह यादव की भाभी समंद्रा देवी के निधन से पूरे सैफई में शोक पसर गया. समंद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं. रतन सिंह यादव का 2014 में निधन हो गया था. मुलायम सिंह यादव के 6 भाई-बहनों में रतन सिंह यादव सबसे बड़े थे. वो राजनीति की चकाचौंध से हमेशा से दूर रहते थे. लेकिन, क्षेत्र के मसलों में हमेशा से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते थे.
ये भी पढ़ेंः प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बोले, अखिलेश यादव कौन सी ओबीसी की बात करते हैं
बता दें कि समंद्रा देवी और रतन सिंह के बेटे रणवीर सिंह यादव का भी काफी समय पहले निधन हो चुका है. सैफई महोत्सव का आयोजन रणधीर सिंह यादव की स्मृति में ही किया जाता था. ताई समंद्रा यादव की निधन के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए. शनिवार को अखिलेश यादव पूर्वांचल के दौरे पर जाने वाले थे.
ये भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य बोले, निकाय चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष को मिलेगा शून्य