ETV Bharat / state

देश में तैयार वैक्सीन लगवाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं: सरिता भदौरिया

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में सदर विधायक सरिता भदौरिया ने जिला अस्पताल में कोरोना वैक्सीन लगवाई. उन्होंने लोगों से वैक्सीन लगवाने का आह्वान किया.

Sadar MLA Sarita Bhadauria gets Corona vaccine at District Hospital in etawah
सदर विधायक सरिता भदौरिया.
author img

By

Published : Apr 3, 2021, 9:49 PM IST

इटावा : जनपद में एक बार फिर से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. ऐसे में हम सब यदि सतर्कता बरतें, '2 गज दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करें और अपने घरों से निकलकर वैक्सीन लगवाएं तो जनपद में एक बार फिर से कोरोना से जंग जीती जा सकती है. यह कहना है जनपद की सदर विधायक सरिता भदौरिया का. उन्होंने शनिवार को जिला अस्पताल में कोविड का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह देश में तैयार वैक्सीन लगवाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

'तेजी से फैल रहा कोरोना'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण शुरू हुए एक साल पूरा हो गया है. वहीं, एक बार फिर जनपद सहित प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण गति पकड़ रहा है, उसी तेजी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इससे कोरोना के प्रति लोगों का डर कुछ कम होगा, लेकिन दोबारा बढ़ते आंकड़े खतरे की घंटी भी बजा रहे हैं.

'गाइडलाइन का करें पालन'

उनका कहना है कि कोरोना की अनदेखी करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सभी पालन करें. इसे तभी जीता जा सकता है, जब लोग जागरूक हों. यह लड़ाई लंबी न चले, इसके लिए मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि यहां टीकाकरण बूथ पर लोगों का उत्साह देखने लायक है. मैं आभार व्यक्त करता हूं उन सभी लोगों का, जिन्होंने यहां आकर टीकाकरण करवाया. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही जनपद में स्थित मेडिकल केयर यूनिट, जो शहर के बीचों-बीच है, उस टीकाकरण बूथ पर भी काफी संख्या में लोगों ने आकर टीकाकरण कराया है. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सहायक की भूमिका निभाते हुए कई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.

84 केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को जनपद में 84 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने के बाद हल्का-फुल्का बुखार, जी मिचलाना, हाथों-पैरों में दर्द जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं. यह सामान्य लक्षण हैं. मैं जनपदवासियों से अपील करता हूं कि लोग आएं और टीकाकरण अवश्य कराएं.

पढ़ें: यूपी में 8 अप्रैल से फोकस वैक्सीनेशन, जानिए कौन सी तारीख में किसको लगेगी वैक्सीन

सभी से टीका लगवाने की अपील की

मेडिकल केयर यूनिट पर जटपुरा निवासी राम बिहारी ने पत्नी के साथ टीकाकरण कराया और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम टीका लगवाने के बाद बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. राम बिहारी ने कहा कि सभी से टीका लगवाने की अपील करते हैं. जिला अस्पताल टीकाकरण बूथ पर मीडियाकर्मी ने भी टीकाकरण करवाया और सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया कि वह आकर टीकाकरण अवश्य कराएं.

इटावा : जनपद में एक बार फिर से कोरोना वायरस पांव पसार रहा है. ऐसे में हम सब यदि सतर्कता बरतें, '2 गज दूरी, मास्क है जरूरी' का पालन करें और अपने घरों से निकलकर वैक्सीन लगवाएं तो जनपद में एक बार फिर से कोरोना से जंग जीती जा सकती है. यह कहना है जनपद की सदर विधायक सरिता भदौरिया का. उन्होंने शनिवार को जिला अस्पताल में कोविड का टीका लगवाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वह देश में तैयार वैक्सीन लगवाकर गौरवान्वित महसूस कर रही हैं.

'तेजी से फैल रहा कोरोना'

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एनएस तोमर ने कहा कि कोरोना संक्रमण शुरू हुए एक साल पूरा हो गया है. वहीं, एक बार फिर जनपद सहित प्रदेश में जिस तेजी से कोरोना संक्रमण गति पकड़ रहा है, उसी तेजी से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण किया जा रहा है. इससे कोरोना के प्रति लोगों का डर कुछ कम होगा, लेकिन दोबारा बढ़ते आंकड़े खतरे की घंटी भी बजा रहे हैं.

'गाइडलाइन का करें पालन'

उनका कहना है कि कोरोना की अनदेखी करना जोखिम भरा साबित हो सकता है, इसलिए कोरोना से बचाव के लिए जारी गाइडलाइन का सभी पालन करें. इसे तभी जीता जा सकता है, जब लोग जागरूक हों. यह लड़ाई लंबी न चले, इसके लिए मास्क जरूर लगाएं. सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें और हाथों को समय-समय पर धोते रहें.

मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने दी जानकारी

जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि यहां टीकाकरण बूथ पर लोगों का उत्साह देखने लायक है. मैं आभार व्यक्त करता हूं उन सभी लोगों का, जिन्होंने यहां आकर टीकाकरण करवाया. उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल के साथ ही जनपद में स्थित मेडिकल केयर यूनिट, जो शहर के बीचों-बीच है, उस टीकाकरण बूथ पर भी काफी संख्या में लोगों ने आकर टीकाकरण कराया है. उन्होंने बताया कि रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा सहायक की भूमिका निभाते हुए कई लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रोत्साहित भी किया गया.

84 केंद्रों पर किया गया टीकाकरण

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ सत्येंद्र यादव ने बताया कि शनिवार को जनपद में 84 केंद्रों पर लोगों का टीकाकरण किया गया. उन्होंने कहा कि टीकाकरण कराने के बाद हल्का-फुल्का बुखार, जी मिचलाना, हाथों-पैरों में दर्द जैसे लक्षण देखे जा सकते हैं, लेकिन घबराने की कोई बात नहीं. यह सामान्य लक्षण हैं. मैं जनपदवासियों से अपील करता हूं कि लोग आएं और टीकाकरण अवश्य कराएं.

पढ़ें: यूपी में 8 अप्रैल से फोकस वैक्सीनेशन, जानिए कौन सी तारीख में किसको लगेगी वैक्सीन

सभी से टीका लगवाने की अपील की

मेडिकल केयर यूनिट पर जटपुरा निवासी राम बिहारी ने पत्नी के साथ टीकाकरण कराया और हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि हम टीका लगवाने के बाद बिल्कुल स्वस्थ महसूस कर रहे हैं. राम बिहारी ने कहा कि सभी से टीका लगवाने की अपील करते हैं. जिला अस्पताल टीकाकरण बूथ पर मीडियाकर्मी ने भी टीकाकरण करवाया और सभी पत्रकार बंधुओं से निवेदन किया कि वह आकर टीकाकरण अवश्य कराएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.