इटावा: जिले के जसवंतनगर तहसील के नगला भगत में कुछ दिन पहले एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. इसके बाद उसके परिवार समेत गांव के अन्य लोगों के सैंपल लिए गए. इनमें से पूरे गांव समेत परिवार के पांच सदस्यों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसी के साथ ही जिले के 24 और टेस्ट निगेटिव आए हैं.
जसवंतनगर तहसील के नगला भगत में पॉजिटिव निकले एक व्यक्ति के कारण पूरे गांव समेत संक्रमित के परिवार के पांच सदस्यों सहित सभी लोगों की जांच की गई थी. इस जांच में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है. जांच रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद गांव समेत जिला प्रशासन ने राहत की सांस ली है.
इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद: मेडिकल टीम पर हमला मामले में 7 महिला समेत 17 आरोपी गिरफ्तार