इटावाः सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे दो (NH2) पर शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर बाइक सवार से 1 लाख 22 हजार रुपये की लूटकर वारदात को अंजाम दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना से इलाके में सनसनी मच गई. घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
फिरोजाबाद का रहने वाला है पीड़ित
पीड़ित युवक का नाम अरविंद कुमार है वह फिरोजाबाद जनपद का रहने वाला है. उसने बताया कि वह शुक्रवार को बैंक से एक लाख 22 हजार निकालकर बाइक से इटावा में अपने मामा को देने जा रहा था. उसी दौरान थाना सिविल लाइन क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे पर बाइक सवार बदमाशों ने उसे रोक लिया और हथियारों के बल पर उससे पैसों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए.
मामा को देने जा रहा था पैसा
घटना की जानकारी मिलते ही आसपास थाना क्षेत्रों की पुलिस के अधिकारियों के साथ-साथ एसपी सिटी रामयश सिंह मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी रामयश ने बताया कि शनिवार को नेशनल हाईवे दो पर बाइक सवार बदमाशों ने एक युवक के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया. पीड़ित युवक ने बताया कि वह फैजाबाद से एक लाख 22 हजार दो सौ रुपये लेकर इटावा में अपने मामा के पास उनको देने के लिए जा रहा था. उसी दौरान बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया.
पुलिस मामले की जांच कर रही है. जल्द ही बदमाशों की गिरफ्तारी कर मामले का खुलासा करने की बात कह रही है. बता दें कि हाईवे पर इस तरह की घटनाएं आम हो चली हैं.