इटावा: जिले के मनिकापुरा गांव में लॉकडाउन होने के कारण कई मजदूर फंसे हुए हैं. यह मजदूर एक ठेकेदार के अंतर्गत रेलवे का काम किया करते थे. मजदूरों के मुताबिक ठेकेदार हिसार का था जो लॉकडाउन होते चला गया था. वहीं बाद में ठेकेदार ने इन मजदूरों की मदद करने से भी मना कर दिया. मजदूरों ने बताया की पहले का बकाया भी है, जिसका ठेकेदार ने अभी तक भुगतान नहीं किया है.
मजदूरों ने बताया कि वह रेलवे के लिए एक ठेकेदार के अंतर्गत काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ठेकेदार सुनील इन सब को छोड़कर हिसार चला गया और अब न ही इन सबका फोन उठा रहा और अगर फोन उठता तो यह कह रहा है कि लॉकडाउन के बाद ही कोई मदद हो सकेगी. इस वजह से सब अब बदतर जिंदगी जीने के लिए विवश हो गए हैं. मजदूरों ने बताया कि यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं.