ETV Bharat / state

इटावा के मनिकापुरा गांव में फंसे कई मजदूर, ठेकेदार छोड़कर भागा - workers are facing problems

उत्तर प्रदेश के इटावा में कई मजदूरों के फंसे होने की खबर सामने आई है. एक ठेकेदार के अंतर्गत काम कर रहे मजदूरों को ठेकेदार बिना कोई सुविधा मुहैया कराए वहां से निकल गया, जिसके कारण मजदूरों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

workers are facing problems
मजदूरों कर रहे दिक्कतों का सामना
author img

By

Published : Apr 14, 2020, 2:38 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले के मनिकापुरा गांव में लॉकडाउन होने के कारण कई मजदूर फंसे हुए हैं. यह मजदूर एक ठेकेदार के अंतर्गत रेलवे का काम किया करते थे. मजदूरों के मुताबिक ठेकेदार हिसार का था जो लॉकडाउन होते चला गया था. वहीं बाद में ठेकेदार ने इन मजदूरों की मदद करने से भी मना कर दिया. मजदूरों ने बताया की पहले का बकाया भी है, जिसका ठेकेदार ने अभी तक भुगतान नहीं किया है.

मजदूरों ने बताया कि वह रेलवे के लिए एक ठेकेदार के अंतर्गत काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ठेकेदार सुनील इन सब को छोड़कर हिसार चला गया और अब न ही इन सबका फोन उठा रहा और अगर फोन उठता तो यह कह रहा है कि लॉकडाउन के बाद ही कोई मदद हो सकेगी. इस वजह से सब अब बदतर जिंदगी जीने के लिए विवश हो गए हैं. मजदूरों ने बताया कि यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं.

इटावा: जिले के मनिकापुरा गांव में लॉकडाउन होने के कारण कई मजदूर फंसे हुए हैं. यह मजदूर एक ठेकेदार के अंतर्गत रेलवे का काम किया करते थे. मजदूरों के मुताबिक ठेकेदार हिसार का था जो लॉकडाउन होते चला गया था. वहीं बाद में ठेकेदार ने इन मजदूरों की मदद करने से भी मना कर दिया. मजदूरों ने बताया की पहले का बकाया भी है, जिसका ठेकेदार ने अभी तक भुगतान नहीं किया है.

मजदूरों ने बताया कि वह रेलवे के लिए एक ठेकेदार के अंतर्गत काम करते थे, लेकिन लॉकडाउन के बाद ठेकेदार सुनील इन सब को छोड़कर हिसार चला गया और अब न ही इन सबका फोन उठा रहा और अगर फोन उठता तो यह कह रहा है कि लॉकडाउन के बाद ही कोई मदद हो सकेगी. इस वजह से सब अब बदतर जिंदगी जीने के लिए विवश हो गए हैं. मजदूरों ने बताया कि यह सभी मजदूर मध्य प्रदेश के छतरपुर के रहने वाले हैं.

Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.