इटावा: जिले की भरथना विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया को मंगलवार को धमकी भरी कॉल आई. जिसमें एक शख्स ने उन्हें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, सावित्री कठेरिया को संदेह है कि जान से मारने की धमकी भरी कॉल खनन माफियाओं के द्वारा की गई है.
अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी-
- भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके चकरनगर तहसील पहुंचीं.
- इस दौरान उन्हें अनजान नम्बर से एक कॉल आती है.
- विधायक सावित्री कठेरिया कॉल को रिसीव करती हैं.
- बात कर रहे शख्स ने उन्हें गालियां दीं.
- उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
- सावित्री कठेरिया ने इंस्पेक्टर से उस शख्स की बात कराई.
- अनजान शख्स चकरनगर इन्स्पेक्टर को भी गालियां देने लगा.
यह भी पढ़ें: टूटा बांध, डूबा गांव, बीजेपी विधायक बोले- इसके लिए मैं जिम्मेदार
जब मैं चकरनगर तहसील में थी. तब मुझे एक अनजान नम्बर से कॉल आई थी. जिसमें मुझें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी गई है.
-सावित्री कठेरिया, भाजपा विधायिका,भरथना