ETV Bharat / state

इटावा: महिला विधायक को आई धमकी भरी कॉल, दी जान से मारने की धमकी - भाजपा महिला विधायक को जान से मारने की धमकी

उत्तर प्रदेश के इटावा में भाजपा महिला विधायक को मंगलवार को धमकी भरी कॉल आई. जिसमें एक शख्स ने उन्हें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत महिला विधायक ने पुलिस से की है.

महिला विधायक को आई धमकी भरी कॉल
author img

By

Published : Sep 17, 2019, 7:52 PM IST

Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST

इटावा: जिले की भरथना विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया को मंगलवार को धमकी भरी कॉल आई. जिसमें एक शख्स ने उन्हें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, सावित्री कठेरिया को संदेह है कि जान से मारने की धमकी भरी कॉल खनन माफियाओं के द्वारा की गई है.

महिला विधायक को आई धमकी भरी कॉल

अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी-

  • भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके चकरनगर तहसील पहुंचीं.
  • इस दौरान उन्हें अनजान नम्बर से एक कॉल आती है.
  • विधायक सावित्री कठेरिया कॉल को रिसीव करती हैं.
  • बात कर रहे शख्स ने उन्हें गालियां दीं.
  • उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
  • सावित्री कठेरिया ने इंस्पेक्टर से उस शख्स की बात कराई.
  • अनजान शख्स चकरनगर इन्स्पेक्टर को भी गालियां देने लगा.

यह भी पढ़ें: टूटा बांध, डूबा गांव, बीजेपी विधायक बोले- इसके लिए मैं जिम्मेदार

जब मैं चकरनगर तहसील में थी. तब मुझे एक अनजान नम्बर से कॉल आई थी. जिसमें मुझें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी गई है.
-सावित्री कठेरिया, भाजपा विधायिका,भरथना

इटावा: जिले की भरथना विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया को मंगलवार को धमकी भरी कॉल आई. जिसमें एक शख्स ने उन्हें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी है. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की है. पुलिस मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है. वहीं, सावित्री कठेरिया को संदेह है कि जान से मारने की धमकी भरी कॉल खनन माफियाओं के द्वारा की गई है.

महिला विधायक को आई धमकी भरी कॉल

अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी-

  • भाजपा विधायक सावित्री कठेरिया बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके चकरनगर तहसील पहुंचीं.
  • इस दौरान उन्हें अनजान नम्बर से एक कॉल आती है.
  • विधायक सावित्री कठेरिया कॉल को रिसीव करती हैं.
  • बात कर रहे शख्स ने उन्हें गालियां दीं.
  • उसके बाद उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली.
  • सावित्री कठेरिया ने इंस्पेक्टर से उस शख्स की बात कराई.
  • अनजान शख्स चकरनगर इन्स्पेक्टर को भी गालियां देने लगा.

यह भी पढ़ें: टूटा बांध, डूबा गांव, बीजेपी विधायक बोले- इसके लिए मैं जिम्मेदार

जब मैं चकरनगर तहसील में थी. तब मुझे एक अनजान नम्बर से कॉल आई थी. जिसमें मुझें अपशब्दों के साथ दी जान से मारने की धमकी दी गई है.
-सावित्री कठेरिया, भाजपा विधायिका,भरथना

Intro:एंकर-इटावा जिले की भरथना विधान सभा क्षेत्र की भाजपा विधायिका सावित्री कठेरिया को मोबाइल नम्बर 8878983594 नम्बर से जान से मारने की धमकी किसी शख्स ने दी है।भाजपा विधायिका ने बताया कि वे बाढ़ ग्रस्त इलाकों का दौरा करके जैसे ही चकरनगर तहसील पहुंची,उसी समय इस अनजान नम्बर से उनके मोबाइल पर एक कॉल आती है।जब वे उस कॉल को रिसीव कर हैलो बोलती हैं,तो उधर से बात कर रहे शख्स ने उन्हें पहले तो भद्दी गालियां देनी शुरू कीं।बाद में जब उन्होंने उसका परिचय जानना चाहा तो उनके मोबाइल पर उधर से बात कर रहे उस शख्स ने उन्हें जान से मारने की धमकी दे डाली।जब भाजपा विधायिका ने अपने पास खड़े चकरनगर इंस्पेक्टर से उस शख्स से तो वह अनजान शख्स चकरनगर इन्स्पेक्टर को भी गालियां देने लगा।

वाइट-सावित्री कठेरिया(भाजपा विधायिका,भरथना,इटावा)


Body:वीओ(1)-इस अनजान कॉल के बारे में भाजपा विधायिका को संदेह है कि उन्हें जान से मारने की धमकी भरी कॉल खनन माफियाओं ने की होगी।

वाइट-सावित्री कठेरिया(भाजपा विधायिका,भरथना,इटावा)


Conclusion:वीओ(2)-भाजपा विधायिका को आई धमकी भरी कॉल के बारे में फिलहाल इटावा पुलिस के आला अधिकारियों ने ईटीवी के कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से अभी मुनासिब नहीं समझा है।लेकिन आउट ऑफ कैमरा एसएसपी ने बताया कि विधायिका जी का मामला दर्ज कर लिया है।जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
Last Updated : Sep 4, 2020, 12:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.