इटावा: काली फिल्म को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को इटावा में हिंदू सेवा समिति के कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इटावा कोतवाली इंचार्ज को एक ज्ञापन सौंप फिल्म के निर्माता और टीएमसी सांसद के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज करने की मांग उठाई है.
हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष प्रदीप शर्मा ने बताया फिल्म निर्माता द्वारा देवी काली के चित्र को गलत तरीके से सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्म पर सार्वजनिक करने का प्रयास किया है. इससे तमाम हिंदू सेवा समिति के लोगों में आक्रोश है. इसी के चलते वह प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कोतवाली जाकर फिल्म निर्माता के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज कराने के लिए निकले थे.
यह भी पढ़ें- उन्नाव के चांदमारी ग्राउंड में फिर से शुरू होगी फायरिंग
बता दें कि जैसे ही पुलिस को इस मामले की भनक लगी तो इटावा कोतवाली इंचार्ज ने मौके पर पहुंच उन्हें उनके कार्यालय पर ही रोक लिया, जिसके बाद कार्यकर्ताओं ने उन्हें अपना ज्ञापन सौंपा. साथ ही आश्वस्त किया कि मामले की जांच करके सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप