ETV Bharat / state

गायत्री परिवार की 'जल बचाओ-जीवन बचाओ' रैली

इटावा जिले के जसवंतनगर कस्बे में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक राठौर के नेतृत्व में 'जल बचाओ जीवन बचाओ' रैली निकाली गई. इस दौरान उन्होंने लोगों को पानी को लेकर भविष्य में होने वाली परेशानियों से अवगत कराया.

गायत्री परिवार
जल बचाओ जीवन बचाओ रैली
author img

By

Published : Dec 21, 2020, 12:15 PM IST

इटावा: जिले के जसवंतनगर कस्बे में गायत्री परिवार ने 'जल बचाओ जीवन बचाओ' रैली निकाली. यह रैली धरवार गांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोगों के घरों में पानी निकालने के लिए बोरिंग हो चुकी है, इसके चलते पानी का दुरुपयोग भी होने लगा है. पानी का दुरुपयोग न हो इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है.

'पानी का दुरुपयोग कर रहें हैं लोग'

ब्लॉक के अध्यक्ष रामसेवक ने कहा कि वर्तमान समय में सभी के घरों में पानी निकालने के लिए बोरिंग है. इसके चलते पानी का दुरुपयोग अधिक होने लगा है. लोग थोड़े से पानी के लिए भी हैंडपंप का उपयोग न करके बोरिंग का सहारा लेने लगे हैं. यही कारण है कि पानी बर्बाद होकर नालियों में बहता रहता है, जो मच्छरों के साथ और बीमारियों को भी बढ़ावा दे रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति में पानी को भी जल देवता के रूप में माना गया है. इसलिए हमें पानी का केवल सदुपयोग करना चाहिए और हर प्रकार से इसका संरक्षण करने का प्रयास भी करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो हमारी अगली पीढ़ी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ेगा. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप सिंह चौहान, जयवीर सिंह पाल, बृजेश कुमार राठौर, प्रशांत चौहान, ओम भगवान, मंजीत, राजवीर, मनीष सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे.

इटावा: जिले के जसवंतनगर कस्बे में गायत्री परिवार ने 'जल बचाओ जीवन बचाओ' रैली निकाली. यह रैली धरवार गांव में गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार संस्था के ब्लॉक अध्यक्ष रामसेवक राठौर के नेतृत्व में आयोजित की गई. इस दौरान उन्होंने बताया कि वर्तमान में लोगों के घरों में पानी निकालने के लिए बोरिंग हो चुकी है, इसके चलते पानी का दुरुपयोग भी होने लगा है. पानी का दुरुपयोग न हो इसलिए लोगों को जागरूक करने के लिए यह रैली निकाली गई है.

'पानी का दुरुपयोग कर रहें हैं लोग'

ब्लॉक के अध्यक्ष रामसेवक ने कहा कि वर्तमान समय में सभी के घरों में पानी निकालने के लिए बोरिंग है. इसके चलते पानी का दुरुपयोग अधिक होने लगा है. लोग थोड़े से पानी के लिए भी हैंडपंप का उपयोग न करके बोरिंग का सहारा लेने लगे हैं. यही कारण है कि पानी बर्बाद होकर नालियों में बहता रहता है, जो मच्छरों के साथ और बीमारियों को भी बढ़ावा दे रहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि हमारी संस्कृति में पानी को भी जल देवता के रूप में माना गया है. इसलिए हमें पानी का केवल सदुपयोग करना चाहिए और हर प्रकार से इसका संरक्षण करने का प्रयास भी करना चाहिए.

उन्होंने कहा कि अगर यही स्थिति बनी रही तो हमारी अगली पीढ़ी को भारी कीमत चुकानी पड़ेगी और उन्हें पानी के लिए तरसना पड़ेगा. वहीं इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप सिंह चौहान, जयवीर सिंह पाल, बृजेश कुमार राठौर, प्रशांत चौहान, ओम भगवान, मंजीत, राजवीर, मनीष सहित अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.