इटावा: जिला अस्पताल में शुक्रवार को एक ही परिवार के चार सदस्य लोग कोरोना की जांच कराने आए. उन्होंने बताया कि वह जयपुर में अपने किसी संबंधी के यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे. वहां से आने के कुछ दिन बाद उनमें से दो लोगों को हल्की खांसी व जुकाम की शिकायत होने पर जांच के लिए आये हैं.
अस्पताल प्रशासन के अनुसार जांच कराने आये मरीजों को डब्ल्यूएचओ की एंबुलेंस ने भूल से आइसोलेशन वार्ड में छोड़ दिया. जिसके बाद उन्हें तुरंत क्रोनोटाइन वार्ड में शिफ्ट किया गया. मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एसएस भदौरिया ने बताया कि इन सब मरीजों की पहले जांच की जाएगी और रिपोर्ट आने के बाद आइसोलेशन वार्ड में डॉक्टरों के देखरेख में रखा जाएगा.