इटावाः नई दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस और वैशाली एक्सप्रेस में दो दिन पूर्व हुई आग (Fire in Trains) की घटना की जांच करने के लिए शुक्रवार को मुख्य संरक्षा आयुक्त जेके गर्ग और प्रयागराज डीआरएम हिमांशु बुडानी स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस से शुक्रवार सुबह इटावा पहुंचे. दोनों अफसरों ने अपनी टीम के साथ आग लगने से हुए क्षतिग्रस्त कोचों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद स्टेशन पर अफसरों ने अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीआरएस और डीआरएम प्रयागराज टीम के साथ सैफई मिनी पीजीआई में घायलों का हाल-चाल लेने रवाना हो गए. इन हादसों की जांच के साथ ही रेलवे के स्टाफ के बयान भी लिए जाएंगे.
इटावा में दो दिन पूर्व बुधवार को नई दिल्ली से दरभंगा जाते समय नई दिल्ली दरभंगा क्लोन एक्सप्रेस के S1 कोच में आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए एजेंसियों के साथ सीआरएस जांच कमेटी बैठाई गई थी.घटना के 48 घंटे बाद शुक्रवार को रेलवे सुरक्षा बोर्ड के मुख्य संरक्षा आयुक्त जगन कुमार गर्ग जले डिब्बों का निरीक्षण और जांच करने के लिए नई दिल्ली से इटावा पहुंचे. उनके साथ प्रयागराज मंडल के डीआरएम हिमांशु बूडानी भी रहे. दोनों अफसरों ने अपनी टीम के साथ आग लगने से क्षतिग्रस्त कोचो का निरीक्षण किया.
निरीक्षण के बाद स्टेशन पर एसएस रूम में रेलवे विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद सीआरएस और डीआरएम प्रयागराज टीम के साथ सैफई मिनी पीजीआई में घायलों का हाल-चाल लेने चले गए. दोनों अफसर लौटने के बाद रेलवे स्टेशन अधीक्षक, गार्ड, ड्राइवर, इंजीनियर, बिजली विभाग के कर्मचारी, आरपीएफ, जीआरपी से पूछताछ करेंगे.
इस बारे में मुख्य संरक्षा आयुक्त जेके गर्ग का कहना है कि दिल्ली से दरभंगा जा रही हमसफर एक्सप्रेस में लगी आग की जांच चल रही है, जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक कुछ भी कहना संभव नहीं है. उन्होंने ट्रेनों में ज्वलनशील पदार्थों को ले जाने से रोकने के लिए मीडिया से सहयोग की बात कही. साथ ही दोनों हादसों को लेकर कहा कि अभी कुछ भी कहना संभव नहीं है. जांच में कुछ लोगों के बयान लिए जा रहे हैं, जो भी हादसे में घायल हुए हैं उनकी स्पेशल केयर की जा रही है. घायल रेलवे के सहयोग और इलाज से खुश हैं. साथ ही हादसे को लेकर वायरल वीडियो को भी कहा कि इन्हें हम नकार नहीं सकते हैं. जो भी सूचनाएं हमारे पास हैं उनकी हम जांच कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः 24 घंटे में दूसरी घटनाः दरभंगा के बाद वैशाली एक्सप्रेस में लगी आग, 19 यात्री घायल